संवाददाता, पटना राज्य के सरकारी और निजी पारा मेडिकल, नर्सिंग और फार्मेसी कॉलेजों में नामांकित विद्यार्थियों की परीक्षा मार्च माह के पहले सप्ताह से शुरू हो जायेगी. इन कोर्सों के विद्यार्थियों की परीक्षा और पंजीयन में देरी हो रही थी, जिससे वे लंबे समय से परेशान थे. इनमें मैट्रिक स्तरीय एक वर्षीय ड्रेसर सर्टिफिकेट, इंटरमीडिएट स्तरीय दो वर्षीय पारा मेडिकल डिप्लोमा, फार्मेसी डिप्लोमा, दो वर्षीय एएनएम कोर्स, तीन वर्षीय डिप्लोमा जीएनएम कोर्स और फिजियोथेरेपी एंड आक्यूपेशनल थेरेपी कोर्स शामिल हैं. वहींं पारा मेडिकल एसोसिएशन ऑफ बिहार के प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण ने बताया कि राज्य में पारा मेडिकल कोर्स में हर सत्र में 20 हजार से अधिक छात्रों का नामांकन होता है. राज्य के 500 से अधिक सरकारी और निजी कॉलेजों के विद्यार्थी पंजीयन न होने से प्रभावित हुए हैं. बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति सुरेंद्रनाथ सिन्हा ने बताया कि पंजीयन और परीक्षा संचालन की जिम्मेदारी 2023-24 सत्र से उनके विश्वविद्यालय को सौंपी गयी है. एमबीबीएस के छात्रों की परीक्षा हो गयी है. अब मार्च में पारा मेडिकल छात्रों की परीक्षा ली जायेगी, जिससे अप्रैल से नये सत्र में कोई देरी न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है