पटना सिटी. वार्ड संख्या 47 के लोगों ने न्यू अज़ीमाबाद कॉलोनी सेक्टर के पास पानी संकट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. पाटलिपुत्र नगर विकास समिति के बैनर तले एकजुट हुए लोगों ने बताया कि पांच माह से रामपुर का बोरिंग पंप बंद है. इस कारण वार्ड 47 और वार्ड 50 के वाशिंदों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है. बोरिंग पंप को चालू कराने की मांग को लेकर लोगों का दल उच्चधिकारियों से लेकर जन प्रतिनिधियों से मिला. लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका. स्थिति यह है कि अज़ीमाबाद डी सेक्टर के अधिकतर घरों में सप्लाइ के पानी से ही गुजारा होता है. लेकिन पानी नहीं मिलने से लोगों को परेशानी हो रही है. हालांकि लोगों के लिए पानी का टैंकर लगाया जा रहा है. लेकिन टैंकर प्यास नहीं बुझा पा रही है. हर घर में टैंकर का पानी नहीं पहुंच पा रहा है. पाटलिपुत्र नगर विकास समिति के अध्यक्ष बबलू कुमार का कहना है कि लगभग पांच माह पहले रामपुर बोरिंग पंप के पूर्वी छोर धंस गया. इस कारण से बोरिंग पंप को बंद कर दिया गया. संकट ग्रस्त मुहल्लों में आंबेडकर कॉलोनी, संदलपुर और नंदनगर बोरिंग से जोड़ कर पानी की आपूर्ति करने का प्रयास किया गया, इसमें सफलता नहीं मिली. प्रदर्शन में शामिल मो कमरुद्दीन, हलीम जाफर, गुड्डू, रजिया बेगम, अरशद समेत अन्य का कहना है ईद का पर्व भी बगैर पानी के बीता, अब बकरीद भी सिर पर है. ऐसे में पानी की समस्या का समाधान जल्द नहीं हुआ, तो संघर्ष तेज किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है