मेघालय में हनीमून के दौरान जिस राजा रघुवंशी की हत्या हुई थी, उस हत्याकांड में उसकी नयी-नवेली पत्नी सोनम ही मास्टरमाइंड निकली. सोनम ने यूपी के गाजीपुर में सरेंडर किया तो उसे मेघालय पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड पर लिया और पटना होकर शिलौंग के लिए रवाना हुई है. सोनम को सड़क मार्ग से पटना लाया गया, रास्ते में पुलिस और सोनम की गतिविधियों के बारे में उस कार के ड्राइवर ने सबकुछ बताया है जिस कार में पुलिस और सोनम सवार थे.
सोनम को लेकर पटना आयी पुलिस
मंगलवार को सुबह-सुबह मेघालय पुलिस राजा रघुवंशी की हत्यारोपित पत्नी सोनम को लेकर पटना पहुंची. कड़ी सुरक्षा के बीच सोनम को पटना के फुलवारीशरीफ थाना लाया गया. यूपी के गाजीपुर से पटना तक सोनम जिस कार में आयी, उसके कैब ड्राइवर ने सफर के बारे में बताया.
ALSO READ: राजा रघुवंशी हत्याकांड: सोनम को लेकर पटना पहुंची पुलिस, पति की हत्या का खोलेगी राज
सोनम ने खाना खाने से इंकार किया
कार के ड्राइवर ने बताया कि पूरे रास्ते सोनम बिल्कुल चुप ही आयी. कोई बातचीत उसकी पुलिस से नहीं हो रही थी. वो खामोश ही रही. जब पुलिस ने उसे खाना ऑफर किया तो उसने मना कर दिया. सोनम ने खाना खाने से इंकार कर दिया.
सोनम को पटना क्यों लाया गया?
सोनम को मेघालय पुलिस पटना लेकर आयी है. जानकारी मिल रही है कि पटना से फ्लाइट के जरिए सोनम को मेघालय पुलिस गुवाहाटी ले जाएगी. वहां से सोनम को शिलौंग ले जाया जाएगा, जहां राजा हत्याकांड से जुड़े पूछताछ होंगे.
क्या है राजा रघुवंशी हत्याकांड?
इंदौर निवासी राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम के साथ हनीमून मामने मेघालय गया था. यहां अचानक दोनों लापता हो गए. बाद में राजा की लाश बरामद हुई थी. राजा के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि उसके सिर पर धारदार हथियार से वार करके जान ली गयी. वहीं सोमवार को राजा की पत्नी सोनम ने यूपी के गाजीपुर में सरेंडर कर दिया. उधर, सोनम के अलावे चार युवकों को भी गिरफ्तार किया गया है. मेघालय के डीजीपी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया है कि सोनम ने ही भाड़े पर अन्य आरोपियों को बुलाकर अपने पति राजा की हत्या करवा दी.