26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजा रघुवंशी हत्याकांड: सोनम को लेकर पटना पहुंची पुलिस, पति की हत्या का खोलेगी राज

राजा रघुवंशी हत्याकांड की आरोपी सोनम को लेकर पुलिस पटना पहुंची. सोनम को फुलवारीशरीफ थाने में रखा गया. यहां से गुवाहाटी के लिए विमान के जरिए मेघालय पुलिस रवाना होगी. सोनम को लेकर मेघालय पुलिस शिलौंग जाएगी.

मेघालय में हनीमून के दौरान इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या मामले की आरोपी राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस पटना लेकर भी आयी. कड़ी सुरक्षा के बीच सोनम को गाजीपुर से पुलिस पटना लेकर पहुंची. दरअसल, यहां से विमान के जरिए सोनम को गुवाहाटी ले जाने की तैयारी है.

ट्रांजिट रिमांड पर लायी जा रही सोनम

राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम ने सोमवार को यूपी के गाजीपुर में सरेंडर किया. मेघालय पुलिस ने इस हत्याकांड मामले में बड़ा दावा किया कि सोनम ने भाड़े के हत्यारे को बुलाकर अपने पति राजा की हत्या करवायी थी. वहीं सोनम को 72 घंटे के ट्रांजिट रिमांड पर लिया गया है.

ALSO READ: राजा रघुवंशी हत्याकांड: गिरफ्तारी के बाद पटना आने तक सोनम का रवैया कैसा था? ड्राइवर ने बतायी सफर की कहानी

फुलवारीशरीफ थाने लायी गयी सोनम

सोनम को गाजीपुर से अब शिलौंग ले जाने के लिए मेघालय पुलिस रवाना हुई है. इसी क्रम में मंगलवार को सोनम को लेकर मेघालय पुलिस पटना पहुंची. सोनम को कड़ी सुरक्षा के बीच पटना लाया गया. जानकारी मिली है कि पटना के फुलवारीशरीफ थाने में सोनम को रखा गया है.

सोनम को पटना क्यों लाया गया?

दरअसल, जानकारी मिल रही है कि सोनम को फ्लाइट से लेकर जाने की तैयारी मेघालय पुलिस ने की है. इसी कड़ी में सोनम को पटना लाया गया, ताकि यहां से गुवाहाटी की फ्लाइट पकड़कर सोनम को शिलौंग ले जाया जा सके.

खबर अपडेट की जा रही है…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel