26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेलवे बनायेगा मेगा टर्मिनल

दानापुर मंडल के साथ-साथ पूर्व मध्य रेलवे जोन में आने वाले दिनों में ट्रेनों की लेटलतीफी को दुरुस्त किया जायेगा. साथ ही ट्रेनों के समय पालन में सुधार भी होगा.

आनंद तिवारी, पटना दानापुर मंडल के साथ-साथ पूर्व मध्य रेलवे जोन में आने वाले दिनों में ट्रेनों की लेटलतीफी को दुरुस्त किया जायेगा. साथ ही ट्रेनों के समय पालन में सुधार भी होगा. इसके लिए अब छोटे-छोटे टर्मिनल की जगह एक डिवीजन में मेगा टर्मिनल बनाये जाने की तैयारी की जा रही है. मेगा टर्मिनल में जहां एक साथ 15 वाशिंग लाइन बनाये जाने की अनिवार्यता होगी, वहीं 15 लाइन ट्रेनों को पार्क करने की क्षमता भी बनानी होगी. इसके बन जाने से डिवीजन या जोन से चारों तरफ की ट्रेनें कंट्रोल की जा सकेंगी. इस सुविधा के तहत ट्रेनों के ठहरने से लेकर मेंटनेंस और उनकी सफाई की व्यवस्था होगी. ट्रेनों के समय पालन और सुरक्षा, संरक्षा को लेकर रेलवे बोर्ड की ओर से हाल ही में एक बैठक बुलायी गयी थी. इसमें पूर्व मध्य रेलवे के साथ-साथ सभी क्षेत्रीय रेलवे के अधिकारी शामिल हुए थे. बैठक में जोन ने सभी रेलवे से प्रस्ताव मांगे. इसके के बाद पूमरे ने प्रस्ताव बनाने में जुट गया है. फौरी तौर पर इतनी बड़ी संख्या में लाइनें बनाने के लिए लोकेशन की तलाश की जा रही है. वहीं सूत्रों की मानें तो दानापुर मंडल में आरा व बक्सर के बीच में मेगा टर्मिनल बनाने की संभावना देखी जा रही है. प्रस्ताव बन जाने के बाद इस योजना पर काम किया जायेगा. 7.5 एकड़ जगह की तलाश में जुटा रेलवे : रेलवे से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक अगर मेगा टर्मिनल बनता है तो इसके बनाने से जहां ट्रेनों की वाशिंग का संकट खत्म हो जायेगा, वहीं पार्किंग की भी दिक्कत काफी हद तक दूर हो जायेगी. इससे ट्रेनों की लेटलतीफी कम होगी और समय-पालन में काफी सुधार होगा. रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हर जोन में दो से तीन लोकेशन चिह्नित किये जा रहे हैं. मेगा टर्मिनल के लिए करीब 7.5 एक भूमि की जरूरी है, जिसमें ट्रेनों के खड़े होने के लिए लगभग पांच से छह प्लेटफॉर्म, रखरखाव सुविधाएं और स्टेबर्लिंग सहित कम से कम 15 लाइनें शामिल हों.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel