21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Railway QR Code Ticket Booking: रेलवे यात्रियों के लिए बड़ी राहत, जंक्शन पर चलते-फिरते कटेगा टिकट, बस दो स्टेप में बुकिंग

Railway QR Code Ticket Booking: अब टिकट के लिए लंबी कतारों में खड़ा होना होगा पिछला जमाना—रेलवे लाया नया QR कोड सिस्टम जो बचाएगा समय और झंझट.

Railway QR Code Ticket Booking: भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक नई व्यवस्था की घोषणा की है, जिससे जंक्शन पर चलते-फिरते भी टिकट कट सकेगा. अब अनारक्षित और आरक्षित दोनों प्रकार के टिकटों पर QR कोड अंकित होंगे, जिन्हें स्कैन करते ही यूजर सीधे बुकिंग पेज पर पहुंच जाएगा. इस कदम से टिकट काउंटर की भीड़ और लंबी प्रक्रियाओं से यात्रियों को निजात मिलेगी.

रेलवे बोर्ड के वित्त विभाग ने इस व्यवस्था को अमलीजामा पहनाने के लिए सभी जोन के वाणिज्य शाखाओं को निर्देश किया है कि यूटीएस एप का QR कोड रेलवे के चतुर्थवर्गीय कर्मियों के यूनिफॉर्म पर लगाया जाए. इसका उद्देश्य यात्रियों को टिकट बुकिंग के समय की बचत और सुविधा प्रदान करना है.

दो स्टेप में टिकट बुकिंग का नया तरीका

यूटीएस एप पर पहले टिकट बुक करने के लिए कई स्टेप पूरे करने पड़ते थे. अब QR कोड के जरिए यह प्रक्रिया मात्र दो स्टेप में पूरी हो जाएगी.

सबसे पहले, यात्री QR कोड को स्कैन करेगा. कोड स्कैन करने के साथ ही यूजर सीधे टिकट बुकिंग पेज पर पहुंच जाएगा. वहां स्टेशन का नाम चुनकर पेमेंट गेटवे के माध्यम से टिकट खरीदना संभव होगा. इससे लॉगिन और अन्य जटिल स्टेप्स का समय बर्बाद नहीं होगा.

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह सुविधा खासतौर पर उन यात्रियों के लिए फायदेमंद होगी जो स्टेशन पर अचानक टिकट लेने आते हैं और लंबी कतारों में फंस जाते हैं.

टिकट पर QR कोड की प्रिंटिंग

अब आरक्षित और अनारक्षित टिकट दोनों पर QR कोड प्रिंट किया जाएगा. इसके लिए रेलवे काउंटरों पर लेजर प्रिंटर लगाया जा रहा है.

QR कोड से यात्रियों के लिए टिकट की वैधता की जांच भी आसान होगी. बार कोड रीडर के जरिए टिकट सही या गलत होने की पुष्टि तुरंत की जा सकेगी. इससे टिकटिंग प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और सुरक्षित होगी.

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस व्यवस्था के लागू होते ही यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. लंबे समय से यात्रियों की शिकायत रही है कि कतार में खड़े होने और एप पर कई स्टेप पूरा करने में समय बर्बाद होता है. QR कोड इस समस्या का स्थायी समाधान साबित होगा.

यात्रियों को होगी कई तरह की सुविधा

नए QR कोड सिस्टम के साथ यात्रियों को कई तरह की सुविधा मिलेगी.

सबसे पहली और प्रमुख सुविधा है समय की बचत. अब टिकट काउंटर पर लंबी कतार में खड़े होने की जरूरत नहीं होगी. इसके अलावा, QR कोड टिकटिंग में त्रुटियों की संभावना को कम करेगा और यात्रा के दिन किसी भी तरह की असुविधा से बचाएगा.

रेलवे की योजना के अनुसार, यह व्यवस्था धीरे-धीरे पूरे देश के प्रमुख जंक्शन और स्टेशनों पर लागू की जाएगी. सभी जोन के वाणिज्य शाखाओं को इस व्यवस्था को अमलीजामा पहनाने के निर्देश दिए गए हैं.

रेलवे की यह नई पहल यात्रियों के लिए समय और ऊर्जा दोनों की बचत करेगी. QR कोड सिस्टम के जरिए टिकटिंग प्रक्रिया अब सरल, तेज और अधिक पारदर्शी हो जाएगी. यात्रियों को जंक्शन पर लंबे समय तक कतार में खड़े होने की जरूरत नहीं पड़ेगी और टिकट बुकिंग के नए तरीके से यात्रा अनुभव और भी सुगम और सुविधाजनक बनेगा.

Also Read: CWC 1940: 84 साल पहले बिहार में कांग्रेस के रामगढ़ अधिवेशन में सविनय अवज्ञा की नींव

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर. लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया में पीएच.डी. . वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel