15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के रेड लाइट एरिया में फंसी थी लड़कियां, पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर 10 महिला समेत 20 लोगों को उठाया

Bihar News: बिहार के सीमांचल इलाके में दो जिलों के रेड लाइट एरिया में ताबड़तोड़ छापेमारी की गयी. पूर्णिया और अररिया के रेड लाइट एरिया से 10 महिला समेत 20 लोगों को पुलिस ने उठाया. कई लड़कियों को मुक्त कराया गया.

Bihar News: बिहार के सीमांचल इलाके के दो जिलों में रेड लाइट एरिया में छापेमारी हुई है. पूर्णिया में मरंगा थाना क्षेत्र के हरदा बाजार स्थित रेड लाइट एरिया में शुक्रवार को पुलिस ने छापेमारी की. देह व्यापार से जुड़ी 5 महिला और 9 पुरुष को पुलिस ने हिरासत में लिया.अररिया जिले में भी तीन लड़कियों का रेस्क्यू किया गया. फारबिसगंज के रेड लाइट एरिया में छापेमारी करके पुलिस ने 5 महिला समेत 6 लोगों को हिरासत में लिया है. दोनों जगहों से नाबालिग लड़कियों का रेस्क्यू हुआ है.

घरों में छापेमारी करके लोगों को पकड़ा

पूर्णिया के हरदा बाजार रेड लाइट एरिया से दो नाबालिग लड़कियों को पुलिस ने मुक्त कराया. पुलिस को सूचना मिली थी कि बाहर से लड़कियों को यहां लाकर उनसे जबरन देह व्यापार करवाया जाता है. बरामद हुई नाबालिक लड़कियों में एक मुजफ्फरपुर जिले की रहने वाली है. शुक्रवार की दोपहर पुलिस के हरदा रेड लाइट एरिया में पहुंचते ही वहां मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे. पुलिस ने कई घरों में छापेमारी की और कुछ लोगों को खदेड़कर पकड़ा,जबकि कुछ लोग पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये.

ALSO READ: बिहार में अमित शाह वोटर लिस्ट मामले पर खूब गरजे, कहा- बांग्लादेशी घुसपैठियों को बचाना चाहते हैं लालू यादव

पुलिस को देखते ही जमा हो गयी भीड़

पूर्णिया में यह कार्रवाई सवेरा एनजीओ की सूचना पर की गई थी. पुलिस को देह व्यापार के किसी बड़े रैकेट के सक्रिय होने की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई. घटना के बाद मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई.

बाहर से लड़कियों को लाने की मिली थी सूचना

पुलिस को देह व्यापार के लिए बाहर से लड़कियों को लाये जाने की सूचना मिली थी, इसके बाद एसपी के निर्देश पर ट्रैफिक डीएसपी सह प्रभारी सदर एसडीपीओ वन कौशल किशोर कमल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया है. टीम में मरंगा थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह, महिला थाना सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे. टीम में महिला पुलिस कर्मी के साथ सादे लिबास में कुछ पुलिस कर्मी भी शामिल थे.


अररिया के रेड लाइट एरिया में भी छापेमारी

अररिया जिले में भी रेड लाइट एरिया में छापेमारी हुई. एसपी के निर्देश पर डीएसपी मुख्यालय के नेतृत्व में गठित छापेमारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों व फारबिसगंज थाना की पुलिस ने गुरुवार की रात शहर के रेफरल रोड से कुछ ही दूरी पर स्थित रेड लाइट एरिया में छापेमारी कर पांच महिलाओं व एक पुरुष को हिरासत में लिया है.

तीन नाबालिग लड़कियों को पुलिस ने छुड़ाया

अररिया पुलिस टीम ने छापेमारी के दौरान तीन नाबालिग लड़की को भी मुक्त कराया है. बताया जाता है कि जिला समन्वयक बाल मित्र संस्थान पटना की सूचना पर पुलिस ने यहां छापेमारी की है. मामले कि पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने कहा कि गुरुवार की रात पुलिस टीम ने जब संदिग्ध घरों की तलाशी शुरू की तो पुलिस को देखते ही वहां अफरा-तफरी मच गयी. एक घर से तीन महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में पाई गयी. तलाशी के दौरान हिरासत में लिए गए 6 में 5 महिला शामिल हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि छापेमारी के बाद प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

बोले थानाध्यक्ष…

छापेमारी के बाद पूर्णिया के मरंगा थाना के थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह ने बताया कि सवेरा नाम के एनजीओ को बाहर से लड़कियों को लाये जाने की सूचना मिली थी.इसके बाद एसपी के निर्देश पर ट्रैफिक डीएसपी कौशल किशोर कमल के नेतृत्व एक टीम गठित कर हरदा छापेमारी की गई. छापेमारी में कई महिला और पुरुष को हिरासत में लिया गया है.दो नाबालिग लड़की को भी रेस्क्यू किया गया है.सभी से बारीकी से पूछताछ की जा रही है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel