31.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rahul Gandhi Visits Bihar: 15 मई को बिहार आ रहे हैं राहुल गांधी, पटना में देखेंगे फिल्म, दरभंगा में जनसभा संबोधन

Rahul Gandhi Visits Bihar: कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी 15 मई को बिहार आ रहे हैं. इस दौरान दरभंगा में वह जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा में स्थानीय मुद्दों के साथ-साथ राष्ट्रीय राजनीति पर राहुल गांधी जनता के सामने कांग्रेस का पक्ष रखेंगे. पढे़ं पूरी खबर…

Rahul Gandhi Visits Bihar: बिहार में एक बार फिर अब विधानसभा चुनाव की चहल-पहल देखने को मिलने वाली है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी 15 मई को बिहार पहुंचने वाले हैं. बिहार में पटना और दरभंगा में उनके अलग-अलग कार्यक्रम तय किए गए हैं. इस दौरान राजधानी पटना में राहुल गांधी दलित समाज के विचारक ज्योतिराव फुले पर बनी फिल्म ‘फुले’ देखेंगे. कार्यक्रम में सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधियों और दलित वर्ग के कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रहेगी. कांग्रेस के इस पहल को दलित वोट बैंक को साधने की रणनीति मानी जा रही है. इससे पहले पार्टी राजेश राम को प्रदेश अध्यक्ष बना कर एक दांव चल चुकी है.

दरभंगा में जनसभा को करेंगे संबोधित

पटना कार्यक्रम में शामिल होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी दरभंगा में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान वह जनता से सीधा संवाद भी करेंगे. इस दौरान राहुल गांधी पार्टी की चुनावी प्राथमिकताओं, मुद्दों और विजन को जनता से साझा करेंगे. पार्टी सूत्रों के अनुसार, इस जनसभा में स्थानीय मुद्दों के साथ-साथ राष्ट्रीय राजनीति और भाजपा की नीतियों पर भी राहुल गांधी जनता के सामने कांग्रेस का पक्ष रखेंगे.

दलित वर्गों में पकड़ मजबूत करने में जुटी है कांग्रेस

15 मई को कांग्रेस बिहार में बड़े शक्ति प्रदर्शन के रूप में देख रही है. दिल्ली से कांग्रेस के की हाईकमान बिहार पहुंचेंगे. पूरे प्रदेश में लगभग 60 जगहों पर जनसभाओं का आयोजन किया जा रहा है. पार्टी का मेन फोकस दलित, पिछड़े और वंचित वर्गों के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने पर है. बिहार में इस बार कांग्रेस पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में है और राहुल गांधी का यह बिहार दौरा उसी रणनीति का एक अहम हिस्सा माना जा रहा है.

ALSO READ: Bihar Police: पुलिस लाइन में सिपाही ने कंठ में गोली मारकर की आत्महत्या, सरकारी राइफल का किया प्रयोग

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel