15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्णिया जिला में सर्वाधिक प्रवासी मतदाता पाये गये

आयोग ने जारी किया आंकड़ा, राज्य में पाये गये 212999 प्रवासी मतदाता

आयोग ने जारी किया आंकड़ा, राज्य में पाये गये 212999 प्रवासी मतदाता संवाददाता,पटना भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं से जुड़े आंकड़े प्रकाशित कर दिये गये हैं. राज्य के दो लाख 12 हजार 999 मतदाताओं का नाम प्रवासी सूची में शामिल कर उनका नाम सूची से हटा दिया गया है. आंकड़ों के अनुसार बिहार के 38 जिलों में सबसे अधिक प्रवासी मतदाता पूर्णिया जिले में पाये गये हैं. इस जिले से 17128 मतदाताओं के प्रवासी होने की रिपोर्ट दर्ज की गयी है. इस जिले के पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र से सर्वाधिक 13013 मतदाताओं का नाम प्रवासी सूची में दर्ज की गयी है. प्रवासी मतदाताओं को नोटिस करने के बाद उनका भी नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया है. आयोग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार पश्चिम चंपारण जिला प्रवासी मतदाताओं के मामले में दूसरे स्थान पर है. पश्चिम चंपारण जिले से 16190 मतदाताओं के प्रवासी होने की सूचना है.पश्चिम चंपारण जिले में 5882 मतदाताओं का नाम सिकटा विधानसभा क्षेत्र से हटाया गया. राज्य के अन्य जिलों में कटिहार जिले से 14545 मतदाताओं का, तो पटना जिला से 14462 मतादाताओं का नाम प्रवासी सूची में होने के कारण सूची से बाहर कर दिया गया है. बेगूसराय जिले से भी 12497 मतदाताओं का नाम सूची से बाहर किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel