21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Purnia Airport: पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन 15 सितंबर को, सीएम नीतीश पहले करेंगे निरीक्षण

Bihar Politics: पूर्णिया एयरपोर्ट का सपना अब हकीकत बनने जा रहा है. एक साल की तेज रफ्तार निर्माण प्रक्रिया के बाद एयरपोर्ट तैयार है और उद्घाटन का इंतजार कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को इसका उद्घाटन करेंगे, लेकिन उससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद जाकर हर तैयारी पर नजर डालेंगे.

Purnia Airport: पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन बिहार के लिए बड़ा क्षण होगा. सीमांचल इलाके की जनता वर्षों से इस एयरपोर्ट की प्रतीक्षा कर रही थी. अब 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इसका उद्घाटन किया जाएगा. उससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 10 या 11 सितंबर को निरीक्षण के लिए पूर्णिया पहुंचेंगे.

सीएम का यह दौरा न सिर्फ एयरपोर्ट की तैयारियों का जायजा लेने के लिए होगा, बल्कि वे इलाके में कई अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे.

बदल गया सीएम का शेड्यूल

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दौरा पहले 8 सितंबर को प्रस्तावित था. लेकिन कार्यक्रम में बदलाव किया गया है. अब वे 10 या 11 सितंबर को पटना से हेलीकॉप्टर द्वारा सीधे पूर्णिया एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां उतरने के बाद वे सबसे पहले अंतरिम टर्मिनल भवन का निरीक्षण करेंगे.

निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री परोरा स्कूल जाएंगे. यहां विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए विकास कार्यों और योजनाओं से जुड़े स्टॉल का अवलोकन करेंगे. इसके बाद वे गोकुलपुर में कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. दौरे के बाद वे पटना लौट जाएंगे.

पीएम मोदी का दौरा और जनसभा की तैयारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वे चुनापूर एयरफोर्स स्टेशन से हेलीकॉप्टर द्वारा शीशाबाड़ी पहुंचेंगे, जहां एक विशाल जनसभा आयोजित की जाएगी.

इस जनसभा की तैयारियों में प्रशासन और स्थानीय संगठन जी-जान से जुटे हुए हैं. शीशाबाड़ी में हेलीपैड निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है. साथ ही सभा स्थल पर पांच बड़े हैंगर बनाए जा रहे हैं, ताकि लोगों के बैठने और सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी न रह जाए.

वीआईपी मूवमेंट के लिए रूट प्लान

उद्घाटन समारोह और जनसभा के लिए पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड में है. सुरक्षा एजेंसियों की कई टीमें पटना से पूर्णिया तक पहुंच चुकी हैं. ट्रैफिक पुलिस आम जनता और वीआईपी आवाजाही के लिए अलग-अलग रूट चार्ट तैयार कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, कसबा, डगरूआ लेन, गुलाबबाग मार्केटिंग यार्ड, शीशाबाड़ी चौक और जीरोमाइल सहित 16-17 स्थानों पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है. उम्मीद है कि सीमावर्ती जिलों से भी बड़ी संख्या में लोग बसों के जरिए जनसभा में पहुंचेंगे.

नीतीश की पुरानी समीक्षा और तेजी से पूरा हुआ काम

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अगस्त 2024 में एयरपोर्ट निर्माण कार्य की समीक्षा की थी. उस समय उन्होंने पटना से दिल्ली तक जुड़े अधिकारियों को बुलाकर उच्चस्तरीय बैठक की थी और निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए थे.

लगभग एक साल के भीतर काम पूरा कर लिया गया है और अब एयरपोर्ट उद्घाटन के लिए तैयार है. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस-प्रशासन चौकस है. सुरक्षा की कई परतें लगाई जा रही हैं. रूट डायवर्जन, पार्किंग स्थल और भीड़ प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

जनसभा में शामिल होने के लिए आसपास के जिलों से बसों की बुकिंग भी शुरू हो गई है. आयोजन स्थल पर साफ-सफाई और पेयजल की व्यवस्था के लिए नगर निकाय के कर्मचारी लगातार जुटे हुए हैं.

Also Read: Bihar News: कन्या उत्थान योजना में फंसी छात्राओं की उम्मीदें, बीआरए बिहार विवि की लापरवाही से 50 हजार का नुकसान

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर और तीन बार लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया विषय में पीएच.डी. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल की बिहार टीम में कार्यरत. डेवलपमेंट, ओरिजनल और राजनीतिक खबरों पर लेखन में विशेष रुचि. सामाजिक सरोकारों, मीडिया विमर्श और समकालीन राजनीति पर पैनी नजर. किताबें पढ़ना और वायलीन बजाना पसंद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel