पटना सिटी. उमस रही गर्मी में पानी की समस्या बोरिंग पंप खराब होने की वजह से बढ़ने लगी है. वार्ड संख्या 69 के मालसलामी भैसानी टोला स्थित बोरिंग पंप पांच दिनों से खराब है, इधर वार्ड संख्या 62 के सिटी स्कूल मैदान का बोरिंग भी खराब हो गया है. इस कारण से दो दर्जन से अधिक मुहल्लों में रहने वाली लगभग 15 हजार की आबादी पानी की समस्या से जूझ रही है. भैसानी टोला की खराब हुई बोरिंग के कारण भरतपुर सिमली, भैसानी टोला, ठाकुरबाड़ी, वनटोला, भैसानी बगीचा, नखास मछुआ टोली, अशोक राजपथ में मालसलामी और उसके समीपवर्ती क्षेत्रों में पानी की समस्या पांच दिनों से कायम है. लोगों ने पार्षद मनोज मेहता को घेरा और समस्या सुनायी. पार्षद मनोज मेहता ने बताया कि निगमायुक्त से बोरिंग खराब होने की शिकायत की गयी. जलपर्षद की ओर से बोरिंग पंप में मरम्मत कार्य आरंभ कराया गया है. पार्षद ने उम्मीद जतायी है कि मंगलवार तक बोरिंग पंप मरम्मत कर चालू करा दिया जायेगा. दूसरी ओर से वार्ड संख्या 62 की सिटी स्कूल बोरिंग जो रविवार से खराब है . इस कारण से बोरिंग पंप से जुड़े चौकशिकारपुर,मंगल तालाब,काली स्थान और उसके आसपास समेत अन्य जगहों पर रहने वाली लगभग पांच हजार से अधिक की आाबादी पानी की समस्या से जूझ रही है. स्थिति यह है कि वार्ड संख्या 63 में अशोक बाटिका बोरिंग जो फेल हो चुका है. उसमें लगा मोटर भी तीन दिनों से खराब है. इस कारण थोड़ा बहुत जो पानी मिलता था. वो भी खत्म हो गया. ऐसे में तीन दिनों से बोरिंग पंप के आसपास रहने वालों को पानी की समस्या झेलनी पड़ रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है