संवाददाता, पटना पटना जिले के तहत गृहरक्षक बल में 1479 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए डेढ़ गुना औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. इस सूची को जिले के एनआइसी पोर्टल http//patna.nic.in पर डाला गया है. इस संबंध में दावा-आपत्ति 23 अगस्त से लेकर 6 सितंबर तक पटना के विकास भवन समाहरणालय परिसर के ग्राउंड फ्लोर स्थित कार्यालय में दिया जा सकता है. साथ ही 6 सितंबर के शाम पांच बजे तक बिहार गृह रक्षा वाहनी के इ-मेल आइडी [email protected] पर भी स्वीकार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

