10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीयू : परीक्षा के छह माह बाद भी जारी नहीं हुआ रिजल्ट

लेकिन यूजी और पीजी सेमेस्टर 2 के विद्यार्थियों का छह महीने के बाद भी रिजल्ट जारी नहीं हुआ है.

संवाददाता, पटना

पटना विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र के अनुसार परीक्षाएं आयोजित की गयी हैं. लेकिन यूजी और पीजी सेमेस्टर 2 के विद्यार्थियों का छह महीने के बाद भी रिजल्ट जारी नहीं हुआ है. विद्यार्थियों को रिजल्ट के लिए काफी समय तक इंतजार करना पड़ता है. इसके अलावा अन्य सेमेस्टर का रिजल्ट भी परीक्षा समाप्त होने के महीनों बाद जारी किया गया है. अगले सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म भरने से कुछ दिन पहले रिजल्ट जारी होने की वजह से विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. शैक्षणिक सत्र 2024-28 के यूजी सेमेस्टर वन, थ्री और फाइव की परीक्षा अगस्त महीने में हुई थी. इन सेमेस्टर का परिणाम हाल ही में जारी किया गया है. इसी तरह शैक्षणिक सत्र 2024-26 पीजी सेमेस्टर वन और थ्री की परीक्षा अगस्त में ली गयी. रिजल्ट दो दिन पहले यानी पांच महीने बाद जारी किया गया. अब यूजी और पीजी सेमेस्टर टू का परिणाम जारी करने की तैयारी चल रही है.

जारी किये गये मार्कशीट में भी हैं गलतियां

अगस्त में ली गयी यूजी सेमेस्टर वन (शैक्षणिक सत्र 2024-28) का मार्कशीट दो दिन पहले विद्यार्थियों को वितरित किया गया. दिये गये अंकपत्र में किसी के नाम गलत हैं, तो किसी मार्कशीट में प्राप्तांक ही अंकित नहीं है. यही नहीं कईयों के मार्कशीट में तो विषय ही बदल दिया गया है. सबसे अधिक शिकायत मगध महिला कॉलेज, बीएन कॉलेज और पटना कॉलेज के विद्यार्थियों को मिले मार्कशीट में हुई है, जिसमें सुधार के लिए विद्यार्थी यूनिवर्सिटी का चक्कर लगा रहे हैं.

एजेंसी की गलती से मार्कशीट में हुई गलती

पटना विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो बीके लाल ने बताया कि रिजल्ट का प्रकाशन एजेंसी करती है. एजेंसी ही मार्कशीट जारी करती है. एजेंसी द्वारा त्रुटियों पर ध्यान नहीं दिया जाता है. विश्वविद्यालय में लागू शैक्षणिक सत्र के अनुसार परीक्षाएं ली जाती हैं, लेकिन रिजल्ट जारी करने में एजेंसी देर करती है. इसको लेकर एजेंसी से कई बार शिकायत भी की गयी है. इसमें कोई सुधार नहीं किया जाता है. उन्होंने बताया कि नियमानुसार परीक्षा आयोजित होने के 30 से 35 दिनों के अंदर रिजल्ट जारी होना चाहिए. पहले जब विश्वविद्यालय स्तर पर रिजल्ट तैयार किया जाता था, तो परीक्षा के 30 दिनों के अंदर ही रिजल्ट प्रकाशित किया जाता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel