संवाददाता, पटना
इंटर यूनिवर्सिटी चांसलर ट्रॉफी का शुभारंभ बुधवार को कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सुबह 10 बजे की जायेगी. इंटर यूनिवर्सिटी का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर करेंगे. इस अवसर पर राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालय के कुलपति, डीन समेत स्पोर्ट्स सेक्रेटरी और टीम मैनेजर मौजूद रहेंगे. चांसलर ट्रॉफी में पटना विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों से 24 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. इसमें पुरुष वर्ग में 12 और महिला वर्ग में 12 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. बुधवार से शुरू होने वाली चांसलर ट्रॉफी प्रतियोगिता 20 अक्तूबर तक आयोजित की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है