संवाददाता, पटना
वाणिज्य महाविद्यालय में इंप्लॉयबिलिटी स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम गर्ल्स स्टूडेंट्स के लिए महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप व प्लेसमेंट सेल पटना विश्वविद्यालय के सहयोग से आयोजित हुआ था. प्रोग्राम में शामिल छात्राओं को बुधवार को 66 से अधिक छात्राओं को प्रमाणपत्र दिया गया. कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि डीन (स्टूडेंट्स वेलफेयर पटना विश्वविद्यालय) ने स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर प्राचार्य सुहेली मेहता ने स्टूडेंट्स को स्किल का महत्व समझाया और उन्हें बेहतर करियर के प्रति जागरूक किया. वहीं प्रो इंचार्ज प्लेसमेंट सेल पटना विश्वविद्यालय प्रो एसबी लाल ने भी स्टूडेंट्स को संबोधित किया. कार्यक्रम में कॉलेज के प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ प्रेम प्रकाश पंकज, डॉ भावुक शर्मा, संदीप, नंदी फाउंडेशन व अन्य छात्राएं मौजूद रहीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

