संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय की ओर से छात्र संघ चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है. सोमवार से नॉमिनेशन फॉर्म जमा लिया जाना था. लेकिन पहले दिन विभिन्न छात्र संगठनों की ओर से एक भी नॉमिनेशन फॉर्म जमा नहीं किया गया. छात्रसंघ चुनाव को लेकर सेंट्रल पैनल के अलावा कॉलेज काउंसेलर के पद के लिए कुल 262 फॉर्म की बिक्री हुई है. नॉमिनेशन फॉर्म जमा करने के लिए विश्वविद्यालय की ओर से 14 काउंटर बनाये गये हैं. नॉमिनेशन फॉर्म सुबह 9:30 से दोपहर तीन बजे तक जमा लिया जायेगा. विश्वविद्यालय की ओर से नॉमिनेशन फॉर्म जमा करने के लिए कर्मियों को नियुक्त कर दिया गया है. किसी भी उम्मीदवार के साथ काउंटर पर केवल दो ही लोग जायेंगे. उम्मीदवारों को नॉमिनेशन फॉर्म जमा करते हुए अपने द्वारा दी गयी जानकारी और डिटेल सही है, इसके लिये हस्ताक्षर भी करना होगा. नॉमिनेशन फॉर्म में दी गयी जानकारी और नियम का पालन नहीं करने वाले उम्मीदवारों का नॉमिनेशन फॉर्म रद्द कर दिया जायेगा. नॉमिनेशन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 19 मार्च रखी गयी है. विश्वविद्यालय के डीन प्रो अनिल कुमार ने बताया कि निर्धारित तिथि के बाद नॉमिनेशन फॉर्म जमा नहीं लिया जायेगा. वहीं 20 मार्च को उम्मीदवारों की सूची जारी की जायेगी. उम्मीदवार चुनाव से संबंधि अपनी शिकायतों को ग्रिवांस सेल में दर्ज करा सकते हैं. विश्वविद्यालय की ओर से उम्मीदवारों की फाइनल सूची 24 मार्च को जारी की जायेगी.छात्र जद(यू) की ओर से चलाया गया प्रचार अभियान
सोमवार को छात्र जद(यू) की ओर से विश्वविद्यालय के विभिन्न फैकल्टी और कॉलेजों में विद्यार्थियों के बीच चुनाव प्रचार अभियान चलाया गया. इस अवसर पर छात्र जद(यू) की ओर से सेंट्रल पैनल के उम्मीदवार धीरज कुमार को वोट देने की अपील की गयी. इसके साथ ही एबीवीपी, छात्र राजद, आइसा, एआइएसएफ, सीवाइएसएस, एआइडिएसओ के साथ ही इंडिपेंडेंट चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों ने विद्यार्थियों की समस्याओं का हल करने और विश्वविद्यालय की बेहतरी के लिए तत्पर रहने का आश्वासन देते हुए विद्यार्थियों से अपने हक में वोटिंग करने की अपील की.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

