14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : पीयू : यूजी में नामांकन के लिए चार जून तक बढ़ायी गयी आवेदन की तिथि

पटना विश्वविद्यालय में चार वर्षीय स्नातक (रेगुलर) व तीन वर्षीय स्नातक (सेल्फ फाइनेंस) कोर्स में नामांकन के लिए आवेदन देने की तिथि में शुक्रवार को बढ़ोतरी की गयी है.

संवाददाता, पटना

पटना विश्वविद्यालय में चार वर्षीय स्नातक (रेगुलर) व तीन वर्षीय स्नातक (सेल्फ फाइनेंस) कोर्स में नामांकन के लिए आवेदन देने की तिथि में शुक्रवार को बढ़ोतरी की गयी है. विद्यार्थी यूजी के विभिन्न कोर्स में नामांकन के लिए अब चार जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले विश्वविद्यालय की ओर से आवेदन देने की अंतिम तिथि 31 मई निर्धारित की गयी थी. अब तक विभिन्न कोर्स में नामांकन के लिए 12 हजार आवेदन आये. इनमें 10 हजार नियमित स्नातक प्रथम सेमेस्टर के लिए, जबकि दो हजार आवेदन सेल्फ फाइनेंस कोर्स के लिए आये हैं. पीयू में नामांकन के लिए 18 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं. वैसे छात्र जो पटना विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रम में नामांकन लेना चाहते हैं, वे पटना विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यहां रेगुलर प्रोग्राम व वोकेशनल सेल्फ फाइनेंस पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए अलग-अलग आवेदन करने होंगे. विश्वविद्यालय के अधीन कॉलेज में कुल चार हजार पांच सौ 31 सीटें निर्धारित हैं.

कहां कितनी सीटें हैं निर्धारित

मगध महिला कॉलेज : 1136

बीएन कॉलेज : 1130

पटना सायंस कॉलेज : 750

पटना कॉलेज : 930

वाणिज्य महाविद्यालय : 585

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें