पटना.
पटना यूनिवर्सिटी कर्मचारियों का आंदोलन गुरुवार को तीसरे दिन भी जारी रहा. तीसरे दिन भी विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कोई पहल नहीं की गयी. आंदोलन के दौरान बिहार राज्य विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों ने संबोधन किया. बिहार राज्य विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष शंकर यादव व महासचिव रघुवेंद्र कुमार ने कर्मचारियों का हौसला बढ़ाया और कहा कि अगर कुलपति की ओर से पीयू कर्मचारी संघ से सम्मानजनक बातचीत और समझौता नहीं किया गया, तो पीयू के समर्थन में बिहार के सभी विश्वविद्यालय आंदोलन में शामिल होंगे. इसकी सारी जवाबदेही पीयू के कुलपति की होगी. धरना स्थल पर सभी कर्मचारी मुस्तैदी के साथ डटे रहे. कर्मचारी संघ ने एक कर्मी तारा देवी, अनुसेविका पटना सायंस कॉलेज की आकस्मिक मृत्यु पर शोक व्यक्त किया और दो मिनट का मौन धारण कर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर तीसरे दिन का धरना समाप्त किया. कर्मचारी संघ ने कहा कि प्रशासन से कोई वार्ता नहीं हुई है, इसलिए शुक्रवार को भी आंदोलन जारी रहेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है