10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीयू : नैक मान्यता के लिए एक्यूएआर रिपोर्ट की गयी पेश, बाइनरी व मैच्योरिटी ग्रेडिंग का भी लिया जायजा

बैठक की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो नमिता सिंह ने की.

संवाददाता, पटना

पटना विश्वविद्यालय में नैक (नेशनल असेसमेंट एंड एक्रिडेशन काउंसिल) की नयी बाइनरी आधारित ग्रेडिंग प्रणाली की तैयारी को लेकर मंगलवार को जय प्रकाश अनुषद भवन में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो नमिता सिंह ने की. बैठक में पटना विश्वविद्यालय के सभी स्नातकोत्तर विभागाध्यक्ष, संबद्ध कॉलेजों के प्राचार्य, संस्थानों के निदेशक, नैक समन्वयक व विश्वविद्यालय के अधिकारी शामिल हुए. बैठक में कुलपति ने विश्वविद्यालय व उससे जुड़े महाविद्यालयों की नैक मान्यता से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की. बैठक के एजेंडे में विश्वविद्यालय व संबद्ध महाविद्यालयों द्वारा एक्यूएआर (एनुअल क्वालिटी एश्योरेंस रिपोर्ट) की स्थिति की समीक्षा भी की गयी. इसके साथ ही नैक द्वारा प्रस्तावित नयी बाइनरी व मैच्योरिटी आधारित ग्रेडिंग प्रणाली के अंतर्गत आवश्यक बिंदुओं पर प्रस्तुति, आइक्यूएसी निदेशक प्रो बीरेंद्र प्रसाद के द्वारा किया गया. विभागों व कॉलेजों द्वारा तैयार किये जाने वाले दस्तावेजों पर भी चर्चा की गयी, जिसमें नैक द्वारा मान्यता प्राप्त करने के लिए उठाये जाने वाले आवश्यक कदम शामिल हैं. इसके साथ ही नैक के महत्वपूर्ण आयामों में से एक इ-गवर्नेंस (फाइल मैनेजमेंट) पर जिसे दिल्ली विश्वविद्यालय के समर्थ टीम व पटना विश्वविद्यालय के समर्थ टीम के सहयोग से प्रस्तुत किया गया. इस अवसर पर कुलपति ने नववर्ष की शुभकामनाओं के साथ सभी को नव वर्ष में नयी ऊर्जा के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया. विश्वविद्यालय प्रशासन का मानना है कि इस बैठक के माध्यम से नैक मान्यता की प्रक्रिया को और अधिक सुदृढ़ व प्रभावी बनाया जा सकेगा. जिससे पटना विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता और संस्थागत प्रतिष्ठा को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूती मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel