मनेर नगर परिषद के महिनावा में वार्ड संख्या 17 स्थित ठेकेदार के ओर से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन व अनियमितता के साथ घटिया तरीके से नाला निर्माण का ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया. वहीं सूचना पर नगर परिषद के उपसभापति शंकर कुमार यादव ने मौके पर पहुंचकर देखा. जहां उन्होंने ने भी पाया कि ठेकेदार के द्वारा बगैर ईंट सोलिंग किये और अनियमितता के साथ नाले के निर्माण कार्य चल रहा है. उन्होंने इसके बारे में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी व अन्य पदाधिकारियों से शिकायत की. इस मामले में नगर परिषद के उपसभापति ने ठेकेदार व नगर परिषद के कार्यालय के कई लोगों पर मिलीभगत का आरोप लगाया है. इस संबंध में मनेर नगर परिषद जेइ दिलीप कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी. निर्माण कार्य को अविलंब रोक दिया गया है. निर्माण कार्य में हो रहे अनियमितता की जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है