पटना सिटी. चोरों के सक्रिय गिरोह ने मेहंदीगंज थाना क्षेत्र में स्थित बंद मकान को निशाना बनाते हुए लगभग 30 लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. दवा कारोबारी विद्या सागर ने चोरी की शिकायत मेहंदीगंज थाना में दर्ज करायी है. मेहंदीगंज थाना के दीपनगर मुहल्ला में रहने वाले पीड़ित विद्या सागर ने पुलिस को बताया है कि मकान में मां रामरती देवी अकेले रहती है. शुक्रवार को मां व बेटी रेणुका और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ तीर्थयात्रा पर गये थे. इसी बीच चोरी हो गयी है. पीड़ित ने बताया कि सोमवार को पड़ोसियों से सूचना मिली कि घर का दरवाजा खुला है. सूचना के बाद वो घर पर आये, तो देखा की मकान के नीचे और प्रथम तल्ले में लगभग हर कमरे का ताला टूटा है. कमरे में सामान बिखरा पड़ा था. आलमीरा टूटा है, उसमें रखा आभूषण और कीमती सामान गायब था. इसके बाद बेटे ने मां को सूचना दी. मंगलवार को जब मां पहुंची, तब पता चला कि लगभग 30 लाख रुपये मूल्य के स्वर्ण चांदी के आभूषण, डेढ़ लाख रुपये नकद और घर में रखे डॉलर समेत अन्य कीमती सामान चोरी हो गयी है. पीड़ित के अनुसार चोरी की घटना के बाद मां की तबीयत बिगड़ गयी है. मेहंदीगंज थाना पुलिस का कहना है कि पीड़ित की ओर से अभी तक इसकी जानकारी नहीं दी गयी है कि कितने की संपत्ति चोरी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है