जैन संघ पटना और पटना जैन श्वेताम्बर श्री संघ की तैयारी अंतिम चरण में पटना. भगवान महावीर जयंती 10 अप्रैल को मनाया जायेगा. इस मौके पर जैन संघ की ओर से भगवान की शोभा यात्रा 10 अप्रैल सुबह आठ बजे जैन मंदिर मीठापुर से निकली जायेगी. इस बात की जानकारी जैन संघ (पटना) के अध्यक्ष प्रदीप जैन कोठारी ने मंगलवार को दी. उन्होंने बताया कि शोभा यात्रा भिखारी ठाकुर पुल, शहीद स्मारक, आर. ब्लॉक, वीरचंद पटेल पथ, आयकर गोलंबर, मौर्या लोक (डाक बंगला रोड), एक्जीबिशन रोड, पीरमुहानी एवं कदमकुआ होते हुए दिगंबर जैन मंदिर कांग्रेस मैदान पर संपन्न होगी. देर शाम बिहार चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के सभागार में जैन समाज के बच्चों एवं महिला कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा. यह कार्यक्रम जैन संघ की महिला प्रकोष्ठ की आेर से प्रस्तुत किया जायेगा. पटना जैन श्वेताम्बर श्री संघ की ओर से भी निकाली जायेगी शोभा यात्रा : भगवान महावीर स्वामी के 2624 वें जन्म कल्याणक के मौके पर 10 अप्रैल को पटना जैन श्वेताम्बर श्री संघ की ओर से शोभा-यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. इस बात की जानकारी शोभा यात्रा के संयोजक रंजन कुमार जैन (बैद) ने शनिवार को दी. उन्होंने बताया कि भगवान महावीर की सवारी श्री जैन श्वेताम्बर मंदिर (नागेश्वर कॉलोनी) बाकरगंज से प्रातः आठ बजे से प्रारंभ होकर ठाकुरबाड़ी रोड, नाला रोड, कांग्रेस मैदान (दिगंबर जैन मंदिर), राजेन्द्र पथ, कदमकुआं, भट्टाचार्या रोड, होते हुए ओसवाल भवन (चौथा तल्ला नारायण प्लाजा) पहुंचेगी. इसके बाद भगवान की पंचकल्याणक पूजा, आरती एवं साधर्मी वात्सल्य का कार्यक्रम नारायण प्लाजा में विधिवत संपन्न होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है