संवाददाता, पटना सार्वजनिक सेवा प्रसारक प्रसार भारती ने नया ओटीटी प्लैटफॉर्म वेव्स लॉन्च किया है. यह प्लेटफॉर्म एंड्रॉइड और आइओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. इसमें उपभोक्ताओं को न केवल लाइव टीवी, बल्कि ऑन डिमांड वीडियो, रेडियो, गेम्स और इ-बुक्स जैसी कई सुविधाएं एक स्थान पर मिलेंगी. इसके अलावे शॉपिंग की भी सुविधा शुरू की गयी है. इंसान की आम जरूरत से लेकर खेती किसानी तक की सामान की खरीदारी कर सकेंगे. इस प्लेटफॉर्म पर 70 से अधिक टीवी चैनल और 40 से अधिक रेडियो चैनल को सुन सकते हैं. इसके अलावे प्रमुख मैगजीन को भी पढ़ सकते हैं. ये बातें मंगलवार को आकाशवाणी परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में कार्यालय प्रमुख एचडी सिडाम ने कहीं. उन्होंने बताया कि कंटेंट क्रिएटर के लिए भी एक कॉर्नर बनाया गया है. यह सेक्शन नये और उभरते कंटेंट क्रिएटर्स को मंच प्रदान करेगा. मालूम हो कि वेव्स को परिवार के अनुकूल कंटेंट के साथ एक वन स्टॉप डिजिटल हब के रूप में तैयार किया गया है. इसका उद्देश्य सभी आयु वर्ग के लोगों को गुणवत्तापूर्ण और स्वच्छ डिजिटल सामग्री उपलब्ध करवाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

