22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कंटेंट क्रिएटर को मंच देगा प्रसार भारती का नया ओटीटी

प्रसार भारती ने नया ओटीटी प्लेटफॉर्म वेव्स लॉन्च किया है.

संवाददाता, पटना सार्वजनिक सेवा प्रसारक प्रसार भारती ने नया ओटीटी प्लैटफॉर्म वेव्स लॉन्च किया है. यह प्लेटफॉर्म एंड्रॉइड और आइओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. इसमें उपभोक्ताओं को न केवल लाइव टीवी, बल्कि ऑन डिमांड वीडियो, रेडियो, गेम्स और इ-बुक्स जैसी कई सुविधाएं एक स्थान पर मिलेंगी. इसके अलावे शॉपिंग की भी सुविधा शुरू की गयी है. इंसान की आम जरूरत से लेकर खेती किसानी तक की सामान की खरीदारी कर सकेंगे. इस प्लेटफॉर्म पर 70 से अधिक टीवी चैनल और 40 से अधिक रेडियो चैनल को सुन सकते हैं. इसके अलावे प्रमुख मैगजीन को भी पढ़ सकते हैं. ये बातें मंगलवार को आकाशवाणी परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में कार्यालय प्रमुख एचडी सिडाम ने कहीं. उन्होंने बताया कि कंटेंट क्रिएटर के लिए भी एक कॉर्नर बनाया गया है. यह सेक्शन नये और उभरते कंटेंट क्रिएटर्स को मंच प्रदान करेगा. मालूम हो कि वेव्स को परिवार के अनुकूल कंटेंट के साथ एक वन स्टॉप डिजिटल हब के रूप में तैयार किया गया है. इसका उद्देश्य सभी आयु वर्ग के लोगों को गुणवत्तापूर्ण और स्वच्छ डिजिटल सामग्री उपलब्ध करवाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel