संवाददाता, पटना
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में प्री पीएचडी की परीक्षा चार अप्रैल को आयोजित की जायेगी. इस परीक्षा में साढ़े सात हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसके लिए छह सेंटर बनाये गये हैं. परीक्षा कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंस, एएन कॉलेज, टीपीएस कॉलेज, अरविंद महिला कॉलेज, गंगा देवी महिला कॉलेज व जेडी वीमेंस कॉलेज में परीक्षा सेंटर बनाये गये. परीक्षा नियंत्रक प्रो मनोज कुमार ने बताया कि परीक्षा की तैयारी जारी है. प्रो मनोज कुमार ने बताया कि एडमिट कार्ड लाइव है. जिनके एडमिट कार्ड में गड़बड़ी है वो दो अप्रैल को helpdesk.phd@ppup.ac.in पर इमेल कर सुधार करवा सकते हैं. मेल में आवेदन फॉर्म भी अटैच करना होगा.7399 अभ्यर्थियों ने किया है आवेदन
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय कुलपति प्रो शरद कुमार यादव ने बताया कि अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन लिये जा चुके हैं. इस प्रक्रिया में शामिल होने के लिए 7399 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इसमें 1581 अभ्यर्थी ऐसे हैं, जो नेट, जेआरएफ, पैट आदि पहले से उतीर्ण हैं. जबकि, 5818 अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा आयोजित होगी. प्री पीएचडी टेस्ट 25 विषयों में 803 सीटों पर चार अप्रैल को लिया जायेगा.सबसे अधिक राजनीति विज्ञान में 74 सीटें
पीएचडी ओएसडी डॉ कुमारी सीमा ने बताया कि सबसे अधिक राजनीतिज्ञ विज्ञान में 74 सीटें हैं. इसके अतिरिक्त हिंदी में 70, लोक प्रशासन में पांच, रसायनशास्त्र में 66, अर्थशास्त्र व मनोविज्ञान में 57-57, बॉटनी में 56, दर्शनशास्त्र में 48, इतिहास में 48, भौतिकी में 38, कॉमर्स में 25, जूलॉजी में 24, गणित 16, इलेक्ट्रॉनिक्स में सात, एआइ एंड एएस में 15, भूगोल में 12, समाजशास्त्र में 20, गृह विज्ञान में 19, एलएसडब्ल्यू में पांच, अंग्रेजी में 72, संस्कृत में 22, उर्दू में 12, संगीत में दो, पाली में 15 एवं मैथिली में सात सीटों पर नामांकन लिये जायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है