संवाददाता, पटना उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रदेश की दो करोड़ महिलाओं से संवाद स्थापित करने के बाद उनके सुझावों के आधार पर सरकार त्वरित कार्रवाई करेगी. उसी आधार पर ऐसी नीतियां बनायेगी ,जिनसे समस्याएं हल हों और बचे काम पूरे किये जा सके. उपमुख्यमंत्री श्री चौधरी ने बताया कि महिला संवाद अभियान के तहत लगभग छह सौ प्रचार रथ बिहार के 70 हजार से अधिक स्थानों तक पहुंचेंगे और दो करोड़ से अधिक महिलाओं से सीधा संवाद स्थापित करेंगे.उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए अब तक जो काम किये , उनसे महिला संवाद के माध्यम से महिलाओं को अवगत कराना भी सशक्तीकरण है. अक्सर जानकारी के अभाव में महिलाएं योजनाओं का लाभ नहीं ले पातीं.श्री चौधरी ने महिला संवाद का शुभारंभ करने के बाद कहा कि कांग्रेस और राजद के लोगों ने जिस महिला आरक्षण बिल को वर्षों तक पास नहीं होने दिया. उसे प्रधानमंत्री मोदी ने संसद से पारित करा कर विधायिका में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण दिया. उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार ने सरकारी नौकरी में महिलाओं को 35 फीसद आरक्षण दिया, जिससे महिलाओं का आत्मविश्वास बढा और वे आर्थिक-सामाजिक रूप से काफी सशक्त हो रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

