प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर एकबार बिहार आने वाले हैं. पिछले महीने अगस्त में प्रधानमंत्री गयाजी आए थे. जहां से बिहार को कई सौगात देने के बाद जनसभा भी उन्होंने की थी. अब पूर्णिया दौरे के बीच एक सूचना सामने आयी है कि प्रधानमंत्री भागलपुर भी आने वाले हैं. भागलपुर के पीरपैंती में थर्मल पावर प्लांट बनना है. इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास करने पीएम पीरपैंती आएंगे. जनसभा को भी यहां पीएम मोदी संबोधित करेंगे. यह जानकारी पीरपैंती के भाजपा विधायक ललन कुमार ने एनडीए के कार्यक्रम में दी.
भाजपा विधायक ने दी जानकारी, पीएम आएंगे पीरपैंती
एनडीए के कार्यक्रम में मंच से पीरपैंती के भाजपा विधायक ललन कुमार ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी पीरपैंती आने वाले हैं और यहां पीरपैंती थर्मल पावर प्लांट का खुद शिलान्यास करेंगे. विधायक ने कहा कि पहले यह कार्यक्रम था कि पावर प्लांट का उद्घाटन करके पीएम चले जाएंगे. पूर्णिया में जनसभा होगी. लेकिन अब कार्यक्रम बदला है.
ALSO READ: बिहार की लड़की किस पाकिस्तानी से चैटिंग करती पकड़ायी? घर से भागी तो ट्रेन में खुला राज
पीरपैंती में जनसभा करेंगे पीएम मोदी
विधायक ने कहा कि अब शिलान्यास कार्यक्रम के साथ ही पीरपैंती की जनता से प्रधानमंत्री संवाद भी करेंगे. पीरपैंती में विशाल जनसभा भी होगी, इसका सिग्नल मिल गया है. जनसभा की तैयारी करने को कहा गया है. भाजपा विधायक ने पीएम के आगमन को लेकर तैयारी करने की अपील लोगों से भी की है.
पूर्णिया भी आने वाले हैं प्रधानमंत्री
दरअसल, पीएम मोदी का दौरा लगातार बिहार में हो रहा है. हाल में गयाजी आने के बाद अब पूर्णिया भी प्रधानमंत्री आने वाले हैं. पूर्णिया एयरपोर्ट का शुभारंभ होने वाला है. इस कड़ी में भागलपुर आने का भी कार्यक्रम तैयार हो रहा है. जहां पीरपैंती थर्मल पावर प्लांट का शिलान्यास भी पीएम मोदी करेंगे. भागलपुर में भाजपा उनके आगमन की तैयारी में जुटी हुई है.

