PM Modi Roadshow: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 मई को अपने दो दिवसीय बिहार दौरे की शुरुआत पटना से की, जहां उन्होंने जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बने नए अत्याधुनिक टर्मिनल का उद्घाटन किया. इसके साथ ही बिहटा एयरपोर्ट परियोजना का वर्चुअल शिलान्यास भी किया गया. इस मौके पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे.
पटना में शुरू हुआ 6 किलोमीटर लंबा रोड शो
पटना आगमन के बाद पीएम मोदी का 6 किलोमीटर लंबा रोड शो शुरू हुआ, जो आरण्य भवन से निकलकर डुमरा चौकी, बेली रोड, आयकर गोलंबर होते हुए बीजेपी कार्यालय वीरचंद पटेल पथ तक पहुंचा. पूरे मार्ग पर 32 स्वागत मंच बनाए गए थे और सुरक्षा के लिए 3000 से ज्यादा जवान तैनात किए गए हैं. भारी संख्या में आमजन भी पीएम के स्वागत में सड़कों पर नजर आ रहे हैं. बीजेपी कार्यालय पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे.
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद का पहला बिहार दौरा
प्रधानमंत्री का यह दौरा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद का पहला बिहार दौरा है, जिसने राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर चर्चा को तेज किया है. 30 मई को पीएम मोदी रोहतास में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. यहां जनसभा से पहले महिलाओं ने पारंपरिक अंदाज़ में सिंदूर लगाकर उनका स्वागत करने की तैयारी की है. इस दौरे को लोकसभा चुनावों के मद्देनजर बेहद अहम माना जा रहा है. पीएम मोदी के कार्यक्रमों से साफ है कि बीजेपी बिहार में अपनी पकड़ और मज़बूत करने के लिए मैदान में पूरी ताकत से उतरी है.