19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM Modi Bihar Visit: 22 अगस्त को बेगूसराय के इन रास्तों पर नहीं चलेंगी गाड़ियां, जानिए नया रूट…

PM Modi Bihar Visit: 22 अगस्त को सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक औंटा-सिमरिया 6 लेन पुल और राजेन्द्र पुल पर कोई भी गाड़ियां नहीं चलेंगी. पटना-मोकामा से बेगूसराय की ओर जाने वाले गाड़ियों के लिए अलग वैकल्पिक रास्ता तय किया गया है. पीएम मोदी के आगमन को लेकर रूट बदल गए हैं.

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 22 अगस्त को बेगूसराय में कार्यक्रम के कारण दिन के 10 बजे से शाम 3 बजे तक औंटा-सिमरिया 6 लेन पुल और राजेन्द्र पुल पर सभी तरह की गाड़ियों का परिचालन बंद रहेगा. औंटा-सिमरिया 6 लेन पुल के उद्घाटन समारोह को नजर में रखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को पूरी तरह दुरुस्त कर दिया है. इस दौरान सभी ड्राइवर और आम नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि वे वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें और सुरक्षा नियमों का पालन करें.

रेड जोन घोषित किया गया पूरा रास्ता

जिला प्रशासन ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया, प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए NTPC से औंटा तक का पूरा रास्ता रेड जोन घोषित किया गया है. इस दौरान पूरे इलाके में पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी. साथ ही, ड्रोन उड़ाने पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई गई है. यातायात व्यवस्था को सही ढंग से चलाने के लिए प्रशासन ने खास ट्रैफिक प्लान भी बनाया है.

इन वैकल्पिक रास्तों का कर सकते हैं इस्तेमाल…

प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए प्रशासन ने खास ट्रैफिक व्यवस्था की है.
पटना/मोकामा से बेगूसराय आने वालों के लिए रूट: औंटा → हाथीदह → लखीसराय → मुंगेर → साहेबपुर कमाल → बेगूसराय. बेगूसराय से पटना जाने वालों के लिए रूट: जीरोमाइल → तेघड़ा → बछवाड़ा → दलसिंहसराय → मुसरीघरारी → पटना.

एयर बैलून और ड्रोन उड़ाने पर लगाई गई रोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 22 अगस्त के दौरे को देखते हुए पटना एयरपोर्ट के आस-पास 5 किलोमीटर के दायरे में ड्रोन, हॉट एयर बैलून और ड्रोन जैसे उपकरण उड़ाने पर रोक लगा दी गई है. प्रशासन ने इसे अस्थायी रेड जोन घोषित किया है और चेतावनी दी है कि नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

गयाजी में खास तैयारी

इसके साथ ही गयाजी में पीएम मोदी के आगमन को लेकर जमीन से लेकर आसमान तक कड़ी सुरक्षा रहेगी. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों की तैनात रहेगी. सेना के जवानों द्वारा हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया गया. साथ ही हवाई मॉक ड्रील भी कराया गया. उसके बाद डॉग स्क्वायड और एसएसबी के जवानों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. इसके अलावा बम निरोधक दस्ता भी मौजूद थी.

(जयश्री आनंद की रिपोर्ट)

Also Read: Four Lane Road In Bihar: बिहार में यहां बनेगा फोर लेन रोड, इन जिलों को मिलेगा सीधा फायदा, जानिए पूरी डिटेल्स

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel