PM Modi Bihar Visit: प्रधानमत्री मोदी आज बिहार दौरे पर हैं. इस क्रम में वे गया जी पहुंचे. यहां से उन्होंने बिहार को करीब 13000 करोड़ की सौगात दी है. उन्होंने गया की धरती से जनता को भी संबोधित किया. गया की सभा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की कि जब तक हर जरूरतमंद को पक्का घर नहीं मिल जाता, वे चैन से नहीं बैठेंगे. उन्होंने बताया कि बीते 11 सालों में 4 करोड़ से अधिक गरीब परिवारों को पक्के घर मिले हैं. सिर्फ बिहार में 31 लाख से ज्यादा आवास बने हैं. गया जिले के दो लाख से अधिक परिवारों को भी घर, शौचालय, बिजली, पानी और गैस की सुविधा दी गई है. मंच पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री, जीतनराम मांझी, चिराग पासवान और एनडीए के अन्य नेता मौजूद थे.
गरीबों को सम्मान और सुविधा की गारंटी
पीएम मोदी ने कहा कि गरीब परिवारों के सम्मान और सुविधा की गारंटी केंद्र सरकार दे रही है. इसी क्रम में आज मगध क्षेत्र के 16 हजार से ज्यादा परिवारों को पक्के घर मिले हैं. उन्होंने कहा कि दिवाली और छठ जैसे त्योहार इन नए घरों में और भी रौनक लेकर आएंगे. प्रधानमंत्री ने भरोसा दिलाया कि पीएम आवास योजना तब तक जारी रहेगी, जब तक हर गरीब को अपना पक्का घर नहीं मिल जाता.
गया स्टेशन पर एयरपोर्ट जैसी सुविधा
रेलवे विकास पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार बिहार और देशभर में रेलवे नेटवर्क को आधुनिक बना रही है. अमृत भारत योजना के तहत गया स्टेशन को एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं से लैस किया गया है. यहां से राजधानी, शताब्दी और वंदे भारत ट्रेनों का सीधा कनेक्शन दिल्ली तक होगा. इससे बिहार के युवाओं, किसानों और व्यापारियों को नए अवसर मिलेंगे. प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार चौतरफा विकास की राह पर है और केंद्र सरकार राज्य की प्रगति के लिए पूरी ताकत से काम कर रही है.
ALSO READ: बिहार चुनाव से पहले RJD में बड़ी फूट! गयाजी में पीएम मोदी के मंच पर दिखे राजद के दो विधायक

