PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बिहार आने वाले हैं. 15 सितंबर को पीएम मोदी का सीमांचल दौरा होने वाला है. इस दिन वे बिहार के लोगों को कई बड़ी सौगातें देंगे. नया एयरपोर्ट, नई रेल लाइन, नई वंदे भारत एक्सप्रेस के साथ अन्य योजनाओं की सौगात देंगे. पीएम मोदी के आगमन को लेकर तैयारियां भी जोर-शोर से की जा रही है.
ये सभी देंगे सौगातें…
सीमांचल दौरे के दौरान पीएम पूर्णिया हवाई अड्डा का उद्घाटन करेंगे. राज्य को नई वंदे भारत एक्सप्रेस और नई रेल लाइन की सौगात देंगे. इसके साथ पटना मेट्रो का उद्घाटन भी कर सकते हैं. दरअसल, हाल ही में पटना मेट्रो का ट्रायल किया गया. जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार बिहार दौरे के दौरान पीएम मोदी मेट्रो का भी उद्घाटन कर सकते हैं.
सीमांचल से विरोधियों को संदेश
पीएम मोदी के सीमांचल दौरे को लेकर कहा जा रहा है कि यहां उनकी एक बड़ी जनसभा भी होगी. इसके जरिए सीमांचल के वोटरों को साधा जा सकता है. साथ ही विपक्ष को कड़ा संदेश दे सकते हैं. दरअसल, पीएम मोदी की जनसभा तो पूर्णिया में होगी लेकिन सीमांचल के अन्य जिले जैसे कि अररिया, कटिहार और किशनगंज के भी लोगों के पूर्णिया पहुंचने की संभावना जताई जा रही है.
दिलीप जायसवाल ने किया था दावा
पूर्णिया में तैयारियों को लेकर लगातार बीजेपी के नेता जायजा ले रहे हैं. पिछले दिनों दिलीप जायसवाल ने दावा किया था कि प्रधानमंत्री के संबोधन को सुनने के लिए चार जिलों से लाखों की संख्या में लोग आएंगे. प्रधानमंत्री पूर्णिया के एसएसबी कैंप मैदान में सभा को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी रहेंगे.
पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन महत्वपूर्ण
पूर्णिया में एयरपोर्ट का उद्घाटन बड़ी बात मानी जा रही है. पूर्णिया एयरपोर्ट न सिर्फ बिहार का, बल्कि कोलकाता के बाद पूर्वी भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा. इसकी हवाई पट्टी 2800 मीटर लंबी होगी. इस पर बड़े विमानों के टेकऑन और टेकओवर करने में भी परेशानी नहीं होगी. यह एयरपोर्ट बिहार से पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में उड़ान भरने के लिए तैयारी के अंतिम चरण में हैं.

