Bihar News: बिहार के 38 जिलों को सीएनजी नेटवर्क से जोड़ने का लक्ष्य है. राज्य में 197 सीएनजी स्टेशन संचालित हो रहे हैं, जबकि अगले 6 महीनों में 55 नये स्टेशन शुरू करने का लक्ष्य निर्धारित है. स्वच्छ परिवहन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से अब तक 1.5 लाख से अधिक ऑटो और 1200 से अधिक सीएनजी बसें चल रही हैं. जिन पर हर रोज लाखों लोग सफल कर रहे हैं. अब अगले 5 सालों में 277 नये इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन बनाने का निर्णय लिया.
बिहार में यहां बनाए जायेंगे चार्जिंग स्टेशन
बिहार में इलेक्ट्रिक गाड़ियां रखने वालों की सुविधा के लिए बिहार में एनएच, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और सरकारी भवनों से लेकर एयरपोर्ट तक चार्जिंग स्टेशन बनाये जायेंगे. परिवहन विभाग ने अगले पांच सालों में 277 नये इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन बनाने का निर्णय लिया है. इसके तहत तीन सालों में 136 तो उसके अगले दो सालो में 141 चार्जिंग स्टेशन बनाये जायेंगे. चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए कई सरकारी विभागों को जिम्मेदारी दी गई है.
बस स्टैंड पर भी बनेंगे सीएनजी स्टेशन
परिवहन विभाग के मुताबिक पब्लिक ट्रांसपोर्ट के गाड़ियों को आसानी से सीएनजी उपलब्ध मिले, इसके लिए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम सहित अन्य 4 बस स्टैंडों पर भी सीएनजी स्टेशन स्थापित किये जायेंगे. सीएनजी को प्रोत्साहित करने के लिए परिवहन विभाग द्वारा हर संभव सहयोग किया जायेगा.
लोगों की परेशानी होगी कम
विभाग के मुताबिक बिहार में अभी सीएनजी के लिए कॉमर्शियल गाड़ियों की भीड़ सभी पंपों पर अधिक रहती है. वहीं, निजी गाड़ियों को भी परेशानी होती है, लेकिन सीएनजी की संख्या बढ़ने के बाद लोगों की परेशानी दूर होगी.
इन्हें मिली है जिम्मेदारी
परिवहन विभाग के मुताबिक पथ निर्माण विभाग को 30 चार्जिंग स्टेशन, एनएचएआई को 20, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम को 16, बिहार राज्य पथ विकास निगम को आठ और भवन निर्माण विभाग को 20 चार्जिंग स्टेशन बनाने की जिम्मेदारी मिली है.
यहां भी बनेंगे चार्जिंग स्टेशन
नॉर्थ और साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को 20, पटना नगर निगम को 10, तो राज्य के अन्य नगर निगम 50 चार्जिंग स्टेशन बनायेंगे. राज्य के औद्योगिक परिसर में 10, तो बिहार राज्य पथ विकास निगम की ओर से 17 चार्जिंग स्टेशन बनाये जायेंगे. केंद्र सरकार के अलग-अलग विभागों की ओर से 20, रेलवे की ओर से 40, तो नागर विमानन मंत्रालय राज्य के 6 एयरपोर्ट परिसर में इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन बनायेगा.
Also Read: New Road In Bihar: सालेपुर से राजगीर और पटना से बेतिया सड़कें इस साल तक बनकर होगी तैयार, जानिए अपडेट

