संवाददाता, पटना नव अस्तित्व फाउंडेशन की ओर से एसटी इंटरनेशनल स्कूल कुरकुरी के प्रांगण में मेगा प्लांटेशन ड्राइव का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम के माध्यम से नव अस्तित्व फाउंडेशन और टीपीएस कॉलेज के इंटर्नशिप कर रहे बच्चों की कोशिश है कि वे लोगों को पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूक कर सकें. जलवायु परिवर्तन वर्तमान युग की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है जिसे आपसी सहयोग से निपटा जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

