संवाददाता, पटना जेडी वीमेंस कॉलेज की प्लेसमेंट कमेटी और मिलेनियम एविएशन अकादमी के संयुक्त सहयोग से विस्तारा एयरलाइंस, इंडिगो के लिए केबिन क्रू (एयर होस्टेस) चयन के लिए तीन स्तरीय प्लेसमेंट परीक्षा आयोजित की गयी. कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज की प्राचार्या प्रो मीरा कुमारी ने छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए की. प्लेसमेंट सेल की सह-समन्वयक डॉ मृणाल मंजरी ने परीक्षा प्रक्रिया से संबंधित जानकारी दी और छात्राओं को प्रोत्साहित किया. मिलेनियम एविएशन अकादमी के सीइओ मनीष कुमार ने पहले चरण के तहत 200 छात्राओं का ऑनलाइन टेस्ट लिया. इसके बाद दूसरे चरण में चयनित 138 छात्राओं की साक्षात्कार एवं समूह चर्चा के माध्यम से परीक्षा ली गयी.तीसरे और अंतिम चरण के परिणामस्वरूप 30 छात्राओं का चयन किया गया, जिन्हें एयरलाइंस ट्रेनिंग में शामिल किया जायेगा. कार्यक्रम में प्लेसमेंट सेल की समन्वयक डॉ रंजू सिंह, प्रो सुमिता सिंह, प्रो डॉ रेखा मिश्रा सहित अन्य शिक्षक भी उपस्थित रहे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

