संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव को लेकर विभिन्न पार्टियों की ओर से विद्यार्थियों को अपने हक में वोटिंग के लिये मुद्दों से अवगत कराने की प्रक्रिया जोर-शोर से जारी है. एआइएसएफ की ओर से इस बार चुनावी मैदान में सेंट्रल पैनल के महासचिव पद पर अपने उम्मीदवार प्रिंस राज को उतारा है. प्रिंस राज ने पार्टी की रणनीतियों से अवगत कराते हुए कहा कि हमारा प्रमुख मुद्दा विश्वविद्यालय के सभी 31 हॉस्टलों में विद्यार्थियों की बेहतर सुविधा प्रदान करवाना और मेस की व्यवस्था बहाल करना है. इसके साथ ही विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को उनके कोर्स के अनुसार प्लेसमेंट की व्यवस्था करना है. उन्होंने बताया कि पार्टी के प्रमुख चुनावी मुद्दे में एडमिशन प्रक्रिया जिसमें नामांकन परीक्षा फॉर्म जमा करने, रिजल्ट पुनर्प्राप्ति शुल्क भुगतान के दौरान सर्वर की दिक्कत से निजात दिलाने के लिए अलग से हेल्प डेस्क नंबर, व्हाट्सएप नंबर और इ-मेल स्थापित किये जाने को लेकर विश्वविद्यालय से आग्रह किया जायेगा. इसके अलावा कॉलेज कैंपस में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी की संख्या बढ़ाने और छात्रावासों में महिला स्वास्थ्य सलाहकार की व्यवस्था कराना है. महासचिव पद के उम्मीदवार प्रिंस राज ने बताया कि विद्यार्थियों की सुविधा के लिए सेंट्रल लाइब्रेरी को 24 घंटे खुलवाने के साथ प्रत्येक कॉलेज में लाइब्रेरी की स्थिति को बेहतर कराना हमारी प्राथमिकता है. इसके साथ ही विश्वविद्यालय में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ ही टीम चयन में पारदर्शिता रखने और खिलाड़ियों को खेल किट और वर्दी प्रदान करनी चाहिए. सभी कॉलेजों में विद्यार्थियों के लिए कैंटीन और स्टेशनरी स्टोर को स्थापित कराना भी हमारे एजेंडे में शुमार है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है