Pitru Paksha 2025: अगर आप इस साल पिंडदान के लिए गया जाने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है. 2025 में पितृपक्ष मेला 6 से 21 सितंबर तक आयोजित होगा, जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. वहीं, पटना के पुनपुन में भी अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष मेले का आयोजन होगा. दोनों जगहों पर तैयारियां आखिरी चरण में हैं और इस बार श्रद्धालुओं के लिए कई खास इंतजाम किए गए हैं. इसके अलावा देश-विदेश में रहने वाले श्रद्धालु जो गया नहीं आ सकते, उनके लिए इस साल ई-पिंडदान की सुविधा शुरू की गई है. इसके साथ ही जो लोग गया या पुनपुन पहुंचकर पिंडदान करेंगे उनके लिए बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम ने विशेष पैकेज लॉन्च किया है.
निगम की आधिकारिक वेबसाइट से होगी बुकिंग
पिंडदान के बाद बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम श्रद्धालुओं को आसपास के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों की सैर भी कराएगा. श्रद्धालु इन पैकेज की ऑनलाइन बुकिंग निगम की आधिकारिक वेबसाइट से कर सकते हैं. इसमें पांच अलग-अलग टूर पैकेज तैयार किए गए हैं, जिनमें यात्रा की सुविधा, आरामदायक ठहरने की व्यवस्था, भोजन, पूजा के लिए पंडित और सामग्री समेत सभी इंतजाम शामिल हैं. पैकेज की कीमत सुविधाओं और समय के अनुसार अलग-अलग तय की गई है.
पटना–पुनपुन–गया–पटना पैकेज
इस पैकेज में एक दिन की यात्रा शामिल है, जिसमें पटना से पुनपुन और गया होकर रात तक पटना लौटना होगा. इसमें सुविधाओं के आधार पर तीन केटेगरी हैं.
कैटेगरी-1 की कीमत 16,650 से 30,650 रुपये तक होगी.
कैटेगरी-2 की कीमत 15,550 से 28,450 रुपये तक होगी.
कैटेगरी-3 की कीमत 14,450 से 26,250 रुपये है.
पैकेज में पटना से पुनपुन और गया तक यात्रा, पिंडदान के लिए पंडित और दक्षिणा, पूजन सामग्री और भोजन की पूरी व्यवस्था शामिल है.
ई-पिंडदान की सुविधा
जो लोग देश-विदेश में रहते हैं और गया या पुनपुन आकर पिंडदान नहीं कर पाते, उनके लिए ई-पिंडदान की सुविधा उपलब्ध है. 23,000 रुपये में विष्णुपद मंदिर, अक्षयवट और फल्गु नदी—इन तीन स्थानों पर पिंडदान कराया जाएगा. गया पैकेज में तीन केटेगरी हैं-
कैटेगरी-1 की कीमत 13,450 से 25,250 रुपये तक है.
कैटेगरी-2 की कीमत 12,400 से 23,050 रुपये है.
कैटेगरी-3 की कीमत 11,250 से 20,850 रुपये है.
पिंडदान के बाद नालंदा–राजगीर टूर
गयाजी में पिंडदान के बाद श्रद्धालु नालंदा और राजगीर घूम सकते हैं. यह पैकेज एक रात और दो दिन का है. कैटेगरी-1 की कीमत 21,100 से 40,700 रुपये, कैटेगरी-2 की कीमत 19,950 से 38,500 रुपये और कैटेगरी-3 की कीमत 18,850 से 36,250 रुपये है.
एक रात–दो दिन का पैकेज
इस पैकेज में पिंडदान के बाद गया–बोधगया और राजगीर–नालंदा–गया की सैर कराई जाएगी. कैटेगरी-1 के लिए 18,750 से 33,850 रुपये, कैटेगरी-2 के लिए 17,650 से 30,650 रुपये और कैटेगरी-3 के लिए 16,550 से 28,450 रुपये है.
(जयश्री आनंद की रिपोर्ट)
Also Read: Bihar Bus Strike: बिहार की सड़कों पर इस दिन से नहीं दौड़ेंगी प्राइवेट बसें, जानें क्या है वजह?

