Bihar Bus Strike: पटना के बैरिया बस स्टैंड, गांधी मैदान बस स्टैंड के साथ-साथ सभी जिलों में स्थापित बस स्टैंड से चलने वाली प्राइवेट बस मालिक आगामी 25 अगस्त से अनिश्चितकालीन चक्का जाम का निर्णय लिया है. बस मालिकों की तरफ से परिवहन विभाग पर मनमाने रवैया का आरोप लगाया गया है. इसी वजह से समस्याएं उत्पन्न हो रहीं हैं. बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन बसों के परमिट नवीनीकरण सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर यह हड़ताल करेगा.
बैठक में हुआ हड़ताल का निर्णय
इसको लेकर रविवार को बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन की बैठक हुई थी. इस बैठक में पूरे बिहार से प्राइवेट बसों के संचालक प्रतिनिधि के अलावा सभी सेक्टर के चालक प्रतिनिधि भी शामिल थे. बैठक में मुख्य रूप से परिवहन विभाग के मनमाने रवैये के कारण उत्पन्न समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया. उसके बाद ही 25 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल का निर्णय लिया गया.
गठित हुई चार सदस्यीय कमिटी
बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह ने कहा कि हड़ताल पर जाने से पहले हमलोगों ने मुख्यमंत्री समेत सभी संबंधित पदाधिकारियों को ज्ञापन के माध्यम से अपनी मांगों से अवगत कराने का निर्णय लिया है. इसके लिए चार सदस्यीय कमिटी गठित की गई है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
आज कमेटी सीएम को सौंपेगी ज्ञापन
यह कमिटी आज (11 अगस्त) मुख्यमंत्री समेत सभी पदाधिकारियों को ज्ञापन सौपेंगी. इसके बाद भी अगर मांगे नहीं मानी जाती हैं तो 25 अगस्त से पूरे राज्य में अनिश्चितकालीन चक्का जाम किया जाएगा. इसकी पूरी जवाबदेही राज्य सरकार की होगी.
इसे भी पढ़ें: अब बिहार होते हुए रोजाना दौड़ेगी यह ट्रेन, 25 लाख लोगों को होगा फायदा

