पटना सिटी. पुनपुन नदी से मछली मार कर घर इ-रिक्शा से लौट रहे 35 वर्षीय युवक भल्लू सहनी की मौत तेज रफ्तार पिकअप वैन की टक्कर से हो गयी. जबकि तीन लोग जख्मी हुए हैं. घटना बाइपास थाना क्षेत्र के मरचा मरची रोड में बुधवार तड़के चार से साढ़े चार बजे के बीच घटी है. सूचना पर बाइपास और यातायात थाना की पुलिस पहुंची. यातायात थानाध्यक्ष नीरज ठाकुर ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहन को जब्त कर लिया गया है. वैन का चालक फरार है. थानाध्यक्ष के अनुसार हादसे में एक की मौत और दो जख्मी हुए हैं. मालसलामी थाना के मछुआ टोली देवी स्थान निवासी तोता साहनी के पुत्र राजकुमार साहनी ने बताया कि भाई भल्लू साहनी, टुनटुन साहनी, अनिल साहनी और दिलीप साहनी इ-रिक्शा लेकर मछली मारने पुनपुन गये थे. वहीं से लौट रहे थे. तभी मरचा मरची रोड में तेज रफ्तार वैन ने इ-रिक्शा में टक्कर मार दिया. भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि इ-रिक्शा दूर फेंका गया, वैन के चालक भी संतुलन खोने के बाद पिकअप वैन खेत में पलट गया. हादसे में भाई भल्लू साहनी का सिर कुचल गया. टुनटुन साहनी का कान कट कर लटक गया. वहीं अनिल साहनी का पैर में फ्रैक्चर हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है