22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश भर के सेंट्रल यूनिवर्सिटियों में PG एडमिशन सीयूइटी के आधार पर, कुलपतियों को आज भेजा जायेगा पत्र

प्रो कुमार ने कहा कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए सीयूइटी यूजी व पीजी की तिथि जारी कर दी गयी है. सीयूइटी यूजी से देश भर के सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्रक्रिया सत्र 2022 से शुरू हो गयी था, लेकिन सीयूइटी पीजी 2022 में सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी शामिल नहीं हुई थी.

अनुराग प्रधान, पटना: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूइटी) पीजी 2023 में सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी शामिल होंगे इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है. यूजीसी बुधवार को सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटियों के कुलपति को पत्र लिख कर सीयूइटी-पीजी 2023 में शामिल होने के लिए पत्र लिखेगा. यूजीसी के अध्यक्ष प्रो एम जगदीश कुमार ने प्रभात खबर को बताया कि सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी पीजी में एडमिशन सीयूइटी के तहत ही लेंगे.

शैक्षणिक सत्र 2023 के लिए सीयूइटी-पीजी में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सेंट्रल यूनिवर्सिटी अपनी तैयारी शुरू दें. सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी सीयूइटी पीजी 2023 में शामिल होते हैं, जैसा कि उन्होंने सीयूइटी यूजी के लिए किया है, तो यह देश के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में शामिल होने के लिए पूरे देश भर के स्टूडेंट्स के अवसरों को बढ़ायेगा. इसलिए सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी पीजी कार्यक्रमों में एडमिशन के लिए सीयूइटी-पीजी स्कोर का उपयोग करें.

सीयूइटी यूजी व पीजी की तिथि जारी

प्रो कुमार ने कहा कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए सीयूइटी यूजी व पीजी की तिथि जारी कर दी गयी है. सीयूइटी यूजी से देश भर के सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्रक्रिया सत्र 2022 से शुरू हो गया था, लेकिन सीयूइटी पीजी 2022 में सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी इसमें शामिल नहीं हुई थी.

सेंट्रल यूनिवर्सिटियों में पीजी एडमिशन भी सीयूइटी के आधार पर

कई सेंट्रल यूनिवर्सिटी पीजी में एडमिशन के लिए अलग से एंट्रेंस टेस्ट आयोजित किया गया था, लेकिन इस बार सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटियों में पीजी में भी एडमिशन सीयूइटी-पीजी के आधार पर होगा. इसके लिए सभी कुलपति को इसमें शामिल होने के लिए कहा गया है. प्रो कुमार ने कहा कि सीयूइटी देश भर के उम्मीदवारों, विशेष रूप से उत्तर-पूर्व, ग्रामीण और अन्य दूरस्थ क्षेत्रों के उम्मीदवारों को एक समान मंच और समान अवसर प्रदान करता है.

सीयूइटी-पीजी एक से 10 जून तक होगा आयोजित 

यह यूनिवर्सिटियों और स्टूडेंट्स के लिए भी बेहतर है. एक एकल परीक्षा उम्मीदवारों को एक व्यापक आउटरीच को कवर करने और विभिन्न केंद्रीय और विभिन्न क्षेत्रों वाले विश्वविद्यालयों में एडमिशन लेने का मौका देता है. सीयूइटी यूजी और पीजी की जिम्मेदारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) को सौंपी गयी है. सीयूइटी-पीजी एक से 10 जून 2023 तक आयोजित किया जायेगा. इसके लिए आवेदन की प्रकिया मार्च में शुरू कर दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें