11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पहलवान घाट से नाव के सहारे लोग पहुंच रहे जेपी गंगा पथ, बिंद टोली में बढ़ा संकट

गंगा के जल स्तर में बढ़ोतरी से पटना के निचले इलाके में पानी बढ़ने से लोगों की परेशानी काफी बढ़ गयी है.

संवाददाता,पटना गंगा के जल स्तर में बढ़ोतरी से पटना के निचले इलाके में पानी बढ़ने से लोगों की परेशानी काफी बढ़ गयी है. शहर में बिंद टोली में पानी घुसने से लगभग 600-700 लोग प्रभावित हैं. लोगों के घरों में पानी घुसने से खाना बनाने तक की समस्या है. पानी पीने के लिए नल का केवल टोंटी दिख रहा है. लोगों के सामने पानी पीने का भी संकट हो गया है. बिंद टोली के लोगों को बाहर निकलने के लिए नाव सहारा रह गया है.लोग अपने मवेशियों को जेपी गंगा पथ पर रखे हुए हैं. अशोक राजपथ में भी मवेशियों के रहने का इंतजाम किया गया है. यही स्थिति पहलवान घाट के पास है. लोग नाव से जेपी गंगा पथ पहुंच रहे हैं. पानी बढ़ने के कारण बिजली के खंभे भी जहां-तहां झुक गये हैं. इससे भी लोगों को खतरा है. पटना सदर की नकटा दियारा पंचायत के पानी से घिर जाने के कारण मवेशियों को जनार्दन घाट पर रखा जा रहा है. वहां चारा की व्यवस्था की गयी है. जिला प्रशासन की ओर से बिंद टोली में तीन नावों के इंतजाम किये गये हैं, ताकि लोगों को आवागमन में परेशानी नहीं हो. वहीं नकटा दियारा पंचायत में 10 नावों की व्यवस्था की गयी है. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि प्रभावित क्षेत्र में अधिकारियों को अलर्ट किया गया है. हर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. बाढ़ में रामनगर इलाके में प्रभावित लोगों के लिए सामुदायिक रसोई का संचालन शुरू हो गया है. इब्राहमपुर पंचायत के दियारा क्षेत्र बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए प्राथमिक मध्य विद्यालय कचहरी बाढ़ में सामुदायिक किचेन व राहत केंद्र शुरू किया गया है. बिंद टोली व नकटा दियारा पंचायत के लोगों के विस्थापित होने पर उनके लिए सामुदायिक रसोई की व्यवस्था शुरू की जायेगी. इसके लिए अधिकारियों को स्थिति का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है. नकटा दियारा क्षेत्र में मवेशियों के लिए शेड बना कर वहां रखने व चारा का इंतजाम किया गया है.बाढ़ से प्रभावित हर इलाके में आपदा प्रबंधन के अनुसार आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. गुरुवार की शाम को एडीएम आपदा सहित अन्य अधिकारियों ने बिंद टोली जाकर स्थिति का जायजा लिया. गुरुवार को गंगा के जल स्तर में बढ़ोतरी हुई. बुधवार की अपेक्षा गुरुवार को दीघा घाट में 30 सेंटीमीटर, गांधी घाट में 25 सेंटीमीटर व हथीदह में 31 सेंटीमीटर जल स्तर में बढ़ोतरी हुई. बुधवार को दीघा घाट में 51.06 मीटर,गांधी घाट में 49.82 मीटर व हथीदह में जल स्तर 42.68 मीटर था. तीनों जगहों पर जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर है. डीएम ने कहा कि बक्सर में जल स्तर घट रहा है. पटना में शुक्रवार की शाम के बाद जल स्तर में कमी आयेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel