भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने ऐलान किया है कि वो बिहार विधानसभा चुनाव के मैदान में भी उतरेंगे. पवन सिंह की इस घोषणा के बाद बिहार का सियासी पारा भी चढ़ा हुआ है. तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. पवन सिंह किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे इसपर सस्पेंस अभी बरकरार ही है. उन्होंने इसपर कुछ भी स्पष्ट नहीं किया. इधर, भाजपा के टिकट मिलने की संभावना पर चर्चा छिड़ी तो बिहार बीजेपी के नेताओं ने भी इसपर प्रतिक्रिया दी. बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का भी बयान आया.
बोले दिलीप जायसवाल…
बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल से एक न्यूज चैनल पर जब सवाल पूछा गया कि क्या पवन सिंह भाजपा के संपर्क में हैं. तो प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मैं सबका साथ लेकर पार्टी चलाने वाला आदमी हूं. जो आदमी भाजपा के विचारधारा के साथ जुड़कर काम करने और उस माहौल को आगे बढ़ाने का करेगा, हम उसपर विचार करेंगे.
ALSO READ: बिहार चुनाव में RJD पर हमले का टारगेट लॉक? वायरल वीडियो के बाद विधानसभा में भी मिल रहे संकेत
विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल बोले…
भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने पवन सिंह के भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने की संभावना पर कहा कि कोई भी कहीं से भी चुनाव लड़ सकता है. लेकिन पार्टी उसे टिकट देगी या नहीं, ये तो पार्टी की शीर्ष नेतृत्व ही तय करेगी. उन्होंने कहा कि वो एक लोकगायक हैं और पार्टी में पहले भी थे. अगर वो भाजपा में आते हैं तो पार्टी को मजबूती ही मिलेगी.
प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: Magadha Empire : बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन
पवन सिंह की पत्नी भी लड़ेंगी चुनाव
इधर, चुनाव में पवन सिंह की एंट्री से फिर एकबार माहौल गरमाया है. लोकसभा चुनाव में पवन सिंह काराकाट सीट से निर्दलीय चुनाव लड़े. जिसका नुकसान एनडीए को हुआ और उस सीट पर उपेंद्र कुशवाहा बुरी तरह पिछड़कर हारे. विधानसभा चुनाव में अब पवन सिंह की पत्नी भी मैदान में उतरने का ऐलान कर चुकी हैं. जिससे बिहार चुनाव दिलचस्प होने के आसार है.