23.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News: पटना शहर को जाम से मिलेगी मुक्ति, ऑटो और इ-रिक्शा के लिए अलग रूट, नई व्यवस्था जल्द

Patna News: पटना शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए नई व्यवस्था तैयार की जा रही है. ऑटो और इ-रिक्शा के लिए नई रूट बनाने पर विचार किया जा रहा है.

Patna News: पटना शहर में जाम की समस्या को दूर करने के लिए इ-रिक्शा व ऑटो के रूट का निर्धारण होगा. प्रमंडलीय आयुक्त मयंक वरवडे ने कहा कि अवैध पार्किंग के खिलाफ कार्रवाई होगी. पटना की सड़कों पर अतिक्रमण के खिलाफ नियमित रूप से अभियान चलाया जायेगा. डीटीओ को ओवरलोडिंग व अवैध वाहनों के परिचालन खिलाफ स्पेशल ड्राइव चला कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. मयंक वरवडे ने जाम को लेकर पदाधिकारियों, ऑटो व इ-रिक्शा संघों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. आयुक्त ने कहा कि कॉमर्शियल वाहन संगठनों के साथ साथ अंतर्विभागीय समन्वय स्थापित कर ट्रैफिक नियमों का पालन सुनिश्चित करना आवश्यक है. इस दिशा में अल्पकालीन और दीर्घकालीन कार्ययोजना पर निर्णय हो रहा है.

मयंक वरवडे ने दिए कई निर्देश

प्रमंडलीय आयुक्त मयंक वरवडे ने कहा कि ट्रैफिक जाम व प्रदूषण से मुक्त रखना सभी की जिम्मेदारी है. आयुक्त ने ऑटो रिक्शा व ई-रिक्शा संघों के प्रतिनिधियों से भी सुझाव मांगे. उन्होंने परिवहन, जिला नियंत्रण कक्ष, एसडीओ और एसडीपीओ, नगर निकाय को ट्रैफिक व्यवस्था के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इ-रिक्शा और अऑटो के नियमों के अनुसार सुगम परिचालन करने के लिए संघ के प्रतिनिधियों को कहा गया. आयुक्त ने कहा कि समय का निर्धारण कर वाहनों को अलग-अलग अंतराल पर छोड़े. अनावश्यक कट को बंद करें. जेब्रा क्रॉसिंग का निर्माण करें.

नियम नहीं मानने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

जाम वाले जगहों को चिह्नित कर व्यवस्था होगी बैठक में रेलवे स्टेशन, कारगिल चौक, राजेंद्रनगर टर्मिनल स्टेशन, सिपारा पुल, राजा बाजार, पाटलिपुत्र बस टर्मिनल, अशोक राजपथ, नेहरू पथ फ्लाइओवर आदि स्थलों पर जाम के समाधान के लिए प्रस्तावों पर चर्चा की गई. इसके लिए वेंडिंग जोन, नो वेंडिंग जोन की पहचान, ऑटो पार्किंग स्थल चिह्नित करना, सड़क की चौड़ाई बढ़ाने, जाम व दुर्घटना का कारण खोजने, अतिक्रमण हटाने आदि पर अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा हुई, सीसीटीवी के माध्यम से नियमों का उल्लंघन करने वालों की पहचान कर उनके विरुद्ध कार्रवाई कर जुर्माना लगाने की भी बात कही गई.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

चार्जिंग प्वाइंट और प्रीपेड बूथ बनाने की मांग

बैठक में सभी ऑटो और इ-रिक्शा यूनियन की तरफ से नियम लागू करने से पहले ऑटो और इ-रिक्शा की पार्किंग और ठहरने का स्थान रूट पर संख्या के आधार पर सुनिश्चित करने और चार्जिंग प्वाइंट बनाने की मांग की गयी. साथ ही पार्किंग और पैसेजर के उतरने- चढ़ाने की जगह चिह्नित करने के बाद ही रूट कलर कोड में चलाने की मांग की गयी. साथ ही ऑटो को घर से आने-जाने, गैस भराने, गैराज जाने, अपने घर-परिवार और मरीजों को लेकर दूसरे रूट में आने-जाने की अनुमति देने की मांग की गयी.

इसे भी पढ़ें: Ring Road: बिहार के इस जिले में बनने जा रहा है दो-दो रिंग रोड, बजट और रूट भी हो गया तय

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel