Patna Traffic Route: नवरात्र को लेकर आज से चार दिनों तक पटना की सड़कों पर भीड़भाड़ की स्थिति बनी रहेगी. ऐसे में लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो, इसे ध्यान में रखते हुए कई रूटों पर गाड़ियों का आना-जाना बाधित रहेगा. हालांकि, लोग वैकल्पिक रास्ते का सहारा ले सकेंगे.
3 अक्टूबर तक परिचालन बंद
आज 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक पूरे नगर निगम इलाके में बस, ट्रक, ट्रैक्टर और टाटा 407 जैसी गाड़ियों का परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा. जबकि 3 अक्टूबर तक मेट्रो और निर्माण कार्य से जुड़े भारी वाहनों को भी शहर में एंट्री की अनुमति नहीं होगी.
डाकबंगला चौराहे के पास गाड़ियों का आना जाना 4 दिन तक बंद
डाकबंगला चौराहे को 4 दिन बंद रखा जायेगा. भट्टाचार्या चौराहा, पटना जंक्शन और स्वामीनंदन तिराहा से डाकबंगला की ओर कोई गाड़ियां नहीं जायेंगी. डाकबंगला से कोतवाली तक दोनों ओर से सभी तरह के गाड़ियों का परिचालन बंद रहेगा. जंक्शन से गांधी मैदान जाने वालों को गोरियाटोली-एग्जीबिशन रोड का सहारा लेना होगा.
ये होंगे वैकल्पिक रूट
इसके साथ ही सगुना मोड़ की ओर से एयरपोर्ट जाने वाली छोटी गाड़ियां बेली रोड में रूकनपुरा, राजाबाजार ओवरब्रिज के नीचे जगदेव पथ से बीएमपी होते हुए जा सकती हैं. सगुना मोड़ से पूरब हड़ताली मोड़, आयकर गोलंबर की ओर जाने वाली छोटी गाड़ियां रुकनपुरा से राजाबाजार फ्लाइओवर के ऊपर से जा सकते हैं. सगुना मोड़ से बेली रोड होते हुए दीघा, पाटलिपुत्र, राजीवनगर जाने वाले छोटी गाड़ियां आशियाना मोड़ से बायें आशियाना-दीघा रोड होते हुए जा सकती हैं.
आशियाना मोड़ से दीघा रोड पर चलेंगी गाड़ियां
इसके अलावा दीघा, पाटलिपुत्र और राजीवनगर की ओर जाने वालों को आशियाना मोड़ से दीघा रोड का इस्तेमाल करना होगा. राजीव नगर और दीघा से हड़ताली चौक आने-जाने के लिए अटल पथ और वैकल्पिक मार्ग तय किये गये हैं. डुमरा टीओपी से सगुना मोड़ जाने वाली गाड़ियां एयरपोर्ट-जगदेव पथ रास्ते का उपयोग कर सकती हैं.
कारगिल चौक से गांधी चौक दोनों तरफ परिचालन
अशोक राजपथ में कारगिल चौक से गांधी चौक तक परिचालन दोनों तरफ से होगा लेकिन गांधी चौक से गायघाट और गायघाट से चौक मोड़ होते हुए पटना सिटी तक सिर्फ पश्चिम से पूरब की ओर जाने के लिए गाड़ियों को परमिशन मिलेगी. चौक मोड़ से दीदारगंज तक भी यही नियम लागू रहेगा. दीदारगंज से पश्चिम आने वाले व्यावसायिक गाड़ियों की एंट्री नहीं होगी. पश्चिम दरवाजा, पूरब दरवाजा और पटना सिटी चौक से अशोक राजपथ पर पश्चिम की ओर आना-जान बंद रहेगा. गुलजारबाग स्टेशन रोड, मोर्चा रोड और सुदर्शन पथ का इस्तेमाल किया जा सकेगा.
यहां होगा पार्किंग जोन
साथ ही फ्रेजर रोड, वीरचंद पटेल पथ की सर्विस लेन, जीपीओ गोलंबर से आर ब्लॉक चौराहा तक, पटना साइंस कॉलेज और पटना कॉलेज का मैदान पार्किंग जोन के रूप में चुना गया है. टू व्हीलर और प्राइवेट गाड़ियों की पार्किंग सिटी स्कूल चौक और मंगल तालाब के पास होगी. इस तरह से पटना में भीड़ को कंट्रोल करने के लिए ट्रैफिक रूट बदले रहेंगे.
Also Read: Bihar News: बिहार के इन दो जिलों को मिले 77 मोबाइल टावर, लोगों को ऐसे मिल सकेगा बड़ा फायदा

