Bihar News: बिहार में इंटरनेट कनेक्टिविटी को मजबूत किया जा रहा है. इसी कड़ी में कैमूर और रोहतास जिले को खास तोहफा मिला. दरअसल, कैमूर में 72 और रोहतास में 5 मोबाइल टावर का उद्घाटन किया गया. इससे दोनों जिलों के लोगों को बड़ा फायदा पहुंच सकेगा. अब तक ऑनलाइन काम करवाने के लिए इंटरनेट स्लो रहने के कारण हो रही परेशानी से निजात मिल सकेगा.
50 किलोमीटर की दूरी तय करने से मिल सकेगा छुटकारा
दरअसल, सासाराम दूरसंचार केंद्र के परिचालन प्रमुख जनार्दन सिंह की माने तो, अब अधौरा के वनवासियों के साथ अन्य लोगों को ऑनलाइन काम कराने के लिए अभी जो 50 किलोमीटर की लंबी दूरी तय करनी पड़ती है, इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी. 4जी मोबाइल से घर बैठे ही लोग अपना काम कर सकेंगे.
छात्रों और युवाओं को मिलेगी सहूलियत
इसके साथ ही छात्रों और युवाओं को परीक्षा, प्रतियोगी परीक्षा, किसानों को योजनाओं का फॉर्म भरने, मजदूरों का निबंधन कराने, पढ़ाई करने, ऑनलाइन लेनदेन करने के साथ-साथ लोगों से ऑनलाइन वीडियो कॉल पर जुड़ना भी आसान हो सकेगा. इतना ही नहीं, ट्रेन और हवाई जहाज के टिकट भी बेहद आसानी से बुक कराए जा सकेंगे.
सर्वे के बाद लिया गया निर्णय
इस दौरान जनार्दन सिंह ने यह भी बताया कि सर्वे करने के बाद टोटल कुल 72 टावर के माध्यम से पहाड़ पर बसे गांवों के साथ-साथ टोलों को भी देखा गया, ताकि कहीं भी कोई नेटवर्क से छूट ना जाए. जानकारी के मुताबिक, शनिवार को पीएम मोदी ने वर्चुअली ओडिशा से कैमूर और रोहतास जिले में टावर का उद्घाटन किया.
पहली बार गांव में एक साथ बैठकर सुने पीएम का संबोधन
पीएम मोदी के संबोधन का सीधा प्रसारण अधौरा के अलग-अलग गांवों में किया गया. जिसे ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों के साथ आम लोगों ने भी सुना. खास बात यह भी रही कि पहली बार प्रधानमंत्री का संबोधन लोगों ने एक साथ गांव में बैठकर सुना. इस दौरान कई अधिकारी भी मौजूद रहें.

