School Closed: बिहार की राजधानी पटना में 22 अप्रैल को सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है. यह निर्णय भारतीय वायुसेना की प्रतिष्ठित सूर्य किरण एरोबेटिक टीम के ऐतिहासिक एयर शो के आयोजन के मद्देनज़र लिया गया है. पटना के जेपी गंगा पथ (मरीन ड्राइव) पर 22 और 23 अप्रैल 2025 को होने वाले इस भव्य आयोजन में वायुसेना के नौ अत्याधुनिक विमान अपनी हैरतअंगेज करतबों का प्रदर्शन करेंगे.
क्यों दी गई छुट्टी?
शिक्षा विभाग का यह कदम छात्रों को इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बनाने और भारतीय वायुसेना के कार्यशैली, अनुशासन और तकनीकी कौशल से परिचित कराने के उद्देश्य से उठाया गया है. 22 अप्रैल को बच्चों और युवाओं को सूर्य किरण टीम के विमानों के करतबों का लाइव प्रदर्शन दिखाया जाएगा. यह न केवल राष्ट्रभक्ति को प्रोत्साहित करेगा, बल्कि वायुसेना में करियर के अवसरों के प्रति जागरूकता भी बढ़ाएगा.
मुख्य कार्यक्रम 23 अप्रैल को आयोजित होगा, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. यह आयोजन न केवल सैन्य शक्ति का प्रदर्शन होगा, बल्कि यह बाबू वीर कुंवर सिंह के शौर्य दिवस के रूप में भी मनाया जाएगा.
सूर्य किरण टीम का प्रभाव
सूर्य किरण टीम भारतीय वायुसेना का गौरव है, जो 1996 में स्थापित हुई थी. यह टीम अपनी 9 हॉक-132 विमान की मदद से उच्च गति और सटीकता के साथ आसमान में अद्भुत करतब दिखाती है. टीम के पायलटों की दक्षता और अनुशासन हर किसी को मंत्रमुग्ध कर देता है.
ये भी पढ़े: एक लड़की, तीन आशिक और एक लाश, बिहार में दसवीं के छात्र की चौंकाने वाली हत्या
सुरक्षा और व्यवस्थाएं
इस कार्यक्रम के दौरान पटना में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. दर्शकों के लिए बैठने की व्यवस्था, पार्किंग, शौचालय, मेडिकल सुविधा, पेयजल और बम निरोधक दस्तों की तैनाती की जाएगी. गंगा पथ क्षेत्र में 21 से 23 अप्रैल तक एयर स्पेस को वायुसेना के लिए आरक्षित रखा जाएगा, और दर्शकों से गर्मी से बचने के लिए पानी साथ लाने की अपील की गई है.