22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन पर दर्दनाक हादसा, पिता-बेटी की मौत, कंटेनर का फटा टायर, गैस कटर से काटकर निकाली बॉडी

Patna Road Accident: बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन पर शनिवार की रात करीब 11 बजे दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. घने कोहरे में एक के बाद एक कई गाड़ियां आपस में टकरा गई. इस घटना में पिता और बेटी की मौत हो गई. इस दौरान एक घंटे तक फोरलेन पर जाम की स्थिति रही.

Patna Road Accident: पटना में शनिवार की रात करीब 11 बजे बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन पर भीषण सड़क हादसा हुआ. इस घटना में पिता और बेटी की मौत हो गई. जबकि चार से अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. कार से जा रहे अनुपम कुमार और उनकी बेटी आस्था रानी की हादसे में मौत हुई, जबकि उनकी पत्नी श्वेता कुमारी और बेटा अनिश उर्फ सन्नी गंभीर रूप से घायल हो गए.

भागलपुर से फरीदाबाद जा रहा था परिवार

जानकारी के मुताबिक, पूरा परिवार भागलपुर से फरीदाबाद जा रहा था. घटना अथमलगोला थाना इलाके के फुलेलपुर गांव के पास हुई है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची अथमलगोला पुलिस ने सभी घायलों को बख्तियारपुर के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया. घटना के कारण करीब एक घंटे तक फोरलेन जाम रहा.

स्थानीय लोगों ने क्या बताया?

स्थानीय लोगों ने बताया कि फोरलेन पर हाई स्पीड से जा रहे कंटेनर का टायर फट गया. घने कोहरे के कारण कार चला रहे अनुपम को संभलने का मौका नहीं मिला और उनकी गाड़ी कंटेनर से टकरा गई. अचानक हुई इस टक्कर के बाद पीछे से स्पीड में आ रही अन्य गाड़ियां भी एक-दूसरे से टकरा गई. कंटेनर बेगूसराय से पटना आ रहा था. यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार चला रहे अनुपम का सिर धड़ से अलग हो गया. उनके शव को गाड़ी से गैस कटर से काट कर निकाला गया.

कल फरीदाबाद में अनुपम की बैंक में थी ज्वाइनिंग

जानकारी के मुताबिक, एयरफोर्स से सेवानिवृत हुए बांका के रजौन के रहने वाले अनुपम की हाल में फरीदाबाद के कैनरा बैंक में नौकरी लगी थी. उन्हें सोमवार को बैंक में ज्वाइनिंग देनी थी, जिसके लिए वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ कार से फरीदाबाद जा रहे थे, लेकिन इस हादसे ने परिवार की खुशियां छीन ली.

Also Read: क्या नीतीश कुमार को भारत रत्न नहीं दिलाना चाहती है जदयू ? क्यों केसी त्यागी के बयान से पार्टी कर रही किनारा  

Preeti Dayal
Preeti Dayal
डिजिटल जर्नलिज्म में 3 साल का अनुभव. डिजिटल मीडिया से जुड़े टूल्स और टेकनिक को सीखने की लगन है. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं. बिहार की राजनीति और देश-दुनिया की घटनाओं में रुचि रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel