Patna Police: अपराध की बढ़ती घटनाओं पर नकेल कसने के लिए पटना पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है. जिसके तहत पटना के 31 थाना इलाकों में 24 घंटे क्विक मोबाइल टीम गश्त लगाएगी. इसकी जानकारी पटना एसएसपी अवकाश कुमार ने दी. उन्होंने कहा कि 124 क्विक मोबाइल टीमों का गठबंधन किया है. यह विशेष तैयारी अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए किया गया है. टीम को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि वह अपने क्षेत्र में बैंकों, पेट्रोल पंपों, ज्वेलरी दुकानों के आसपास लगातार सक्रिय रहें.
क्या है क्विक मोबाइल टीम?
पटना के 31 थानों में क्विक रिस्पांस सर्विस की टीम बनाई गई है. पटना एसएसपी ने हर थाने को चार-चार बाइक दिया है. एक बाइक पर दो पुलिसकर्मी रहेंगे, जिसमें एक दरोगा और एक सिपाही रहेंगे. यह सेवा डायल 112 की तर्ज पर ही काम करेगी. हर बाइक में जीपीएस और वायरलेस सेट होगा. गश्ती के दौरान अपराधी या किसी तरह की संदिग्ध गतिविधियों पर यह टीम कार्रवाई करेगी. क्विक रिस्पांस टीम तीन शिफ्टों में काम करेगी. इसके तहत एक टीम सुबह पांच से नौ बजे तक काम करेगी. जबकि दूसरी टीम सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक और तीसरी टीम शाम चार बजे से रात दस बजे तक और चौथी टीम रात दस से सुबह चार बजे तक अपने-अपने थाना क्षेत्र में सक्रिय रहेगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पुलिसकर्मी मोबाइल में रखेंगे अपराधियों की जानकारी
एसएसपी अवकाश कुमार ने कहा कि क्विक रिस्पांस् टीम को अपने टैब को हमेशा ऑन रखने का निर्देश दिया गया है. साथ ही यह भी कहा गया कि इस टीम में शामिल पुलिकर्मी अपने मोबाइल में जिले के सक्रिय अपराधियों की फोटो, नाम, मोबाइल नंबर आदि रखेंगे. यदि कोई संदिग्ध मिलता है, तो उसका सत्यापन करेंगे.
इसे भी पढ़ें: Mukesh Sahani News: मुकेश सहनी का चिराग पासवान पर बड़ा बयान, कहा- 243 सीटों पर लड़ने की हिम्मत नहीं