29.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News: पटनावासियों को अब नहीं झेलनी पड़ेगी जाम की समस्या, बिहार सरकार की ये है खास प्लानिंग

Patna News: पटना में कई इलाके के लोगों को भीषण जाम की समस्या झेलनी पड़ती है. अक्सर जाम लग जाने के कारण भारी परेशानी लोगों को होती है. ऐसे में इससे छुटकारा पाने के लिए बिहार सरकार की ओर से बड़ा कदम उठाया गया है. करोड़ों रुपये की योजना बनाई गई है.

Patna News: बिहार सरकार की ओर से पटनावासियों को जाम की समस्या नहीं झेलनी पड़े, इसे लेकर बड़ा कदम उठाया गया है. राजधानी पटना के कई ऐसे इलाके हैं, जहां लोगों को भीषण जाम की समस्या झेलनी पड़ती है, जिससे उन्हें भारी परेशानी भी होती है. ऐसे में इस परेशानी को दूर करने के लिए बिहार सरकार की ओर से करोड़ों रुपये की प्लानिंग की गई है. 

इस वजह से सरकार ने लिया फैसला

इसे लेकर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की ओर से पूरी जानकारी दी गई है. बताया गया कि, पटना की सड़कों के लिए 22.14 करोड़ रुपये से अधिक की महत्वपूर्ण योजना को प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गई है. यह योजना पटना के यातायात को व्यवस्थित करने और सड़कों की गुणवत्ता में सुधार लाने की दिशा में एक बड़ा कदम है. बता दें कि, पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन पीएम मोदी 29 मई को करेंगे. जिसके बाद पटना में और भी जाम की समस्या बढ़ने की संभावना को देखते हुए यह बड़ा निर्णय लिया गया है. 

इन मार्गों का किया जाएगा चौड़ीकरण

जिन मार्गों का चौड़ीकरण किया जाएगा, इनमें विवेकानंद मार्ग, बोरिंग रोड से लेकर पश्चिम बोरिंग कैनाल रोड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर तक और बीच में आने वाले इन्दिरा सिन्हा पथ, राजेन्द्र पथ, वीर शिवाजी पथ, वीर कुंवर सिंह पथ, रामकृष्ण पथ, लाल बहादुर शास्त्री मार्ग, मदर टेरेसा मार्ग, तिलक मार्ग, कस्तुरबा पथ समेत अन्य संपर्क पथ शामिल हैं. इन मार्गों के चौड़ीकरण और मजबूत बनाने के लिए पूरे 22.14 करोड़ रुपये की योजना बनाई गई है. 

Also Read: Amrit Bharat Station: ये हैं बिहार के दो अमृत भारत रेलवे स्टेशन, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन 

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel