Patna News: डोमिसाइल के मुद्दे पर एक बार फिर से बिहार में गुस्सा फूट पड़ा है. खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है जहां, बड़ी संख्या में आंदोलनकारी सड़क पर उतर गए. इस दौरान वे हाथों में पोस्टर-बैनर लिए हुए दिखे, इसके जरिये उन्होंने डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग की. साथ ही जमकर नारेबाजी भी की. आंदोलनकारी सीएम आवास के लिए बढ़ रहे थे, लेकिन पुलिस ने जेपी गोलंबर के पास उन्हें रोक दिया. इस दौरान सभी आंदोलनकारियों ने सरकार के खिलाफ खूब नारे लगाए.

‘वोट दे बिहारी और नौकरी ले बाहरी, अब ये नहीं चलेगा’
बता दें कि, बिहार में लगातार डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग अभ्यर्थियों की ओर से की जा रही है. लेकिन, सरकार की ओर से मांगों को लेकर कोई एक्शन नहीं लेने के कारण एक बार फिर उनका गुस्सा फूट पड़ा है. आंदोलनकारियों का कहना है कि, ‘बिहार की सरकारी नौकरियों पर पहला हक हम बिहारियों का है. वोट दे बिहारी और नौकरी ले बाहरी, अब ये नहीं चलेगा.’ बता दें कि, उग्र प्रदर्शन की संभावना को देखते हुए पुलिस भी आंदोलनकारियों को रोकने के लिए मुस्तैदी से तैनात थी. पूरे जोश में आंदोलनकारी सीएम आवास की ओर बढ़ रहे थे. लेकिन, जेपी गोलंबर पर ही उन्हें रोक दिया गया. इस दौरान आंदोलनकारियों को रोकने के लिए वाटर कैनन की भी व्यवस्था थी.

सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
हालांकि, जेपी गोलंबर के पास ही उन्हें रोक दिया गया. किसी तरह पुलिस की ओर से उन्हें समझाया गया. लेकिन, आंदोलनकारियों की ओर से जमकर नारे सरकार के खिलाफ और डोमिसाइल लागू करने को लेकर मांग की गई. बता दें कि, इससे पहले बिहार स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष और छात्र नेता दिलीप कुमार ने जानकारी दी थी कि, पटना में 5 जून को ‘संपूर्ण क्रांति’ दिवस पर बिहार की राजधानी पटना की सड़कें एक बार फिर छात्र आंदोलन की गवाह बनने जा रही हैं. छात्र नेता दिलीप के नेतृत्व में छात्र संगठनों का एक बड़ा समूह राज्य में डोमिसाइल (मूल निवास प्रमाण पत्र) की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन करेगा. यह प्रदर्शन सीधे तौर पर राज्य के सरकारी नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में आरक्षण के लिए डोमिसाइल की अनिवार्यता के मुद्दे पर केंद्रित होगा. जिसके बाद आज उनका उग्र आंदोलन देखने के लिए मिला.

Also Read: PM Modi Bihar Visit: शहाबुद्दीन के गढ़ में दहाड़ेंगे पीएम मोदी, 20 जून को बड़ी जनसभा की तैयारी