Patna News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों के दौरे पर बिहार आए थे. पटना में उन्होंने पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया था, तो वहीं कल बिक्रमगंज से उन्होंने करोड़ों की परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इसी क्रम में बिक्रमगंज से ही पीएम मोदी ने पटना में बनने वाले मॉडर्न रेलवे टर्मिनल का वर्जुअली शिलान्यास किया. बता दें कि, पटना में मॉडर्न रेलवे टर्मिनल का निर्माण होगा. यह टर्मिनल हार्डिंग पार्क यानी वीर कुंवर सिंह पार्क के सामने बनाया जा रहा है. जिसकी लागत 95 करोड़ बताई जा रही है. लगभग 4.80 एकड़ जमीन पर टर्मिनल बनकर तैयार होगा. खबर की माने तो, 18 महीने में यह बनकर तैयार होगा. जिसमें 5 प्लेटफॉर्म होंगे और 85 पैसेंजर ट्रेनों का संचालन किया जाएगा.
इस दिन आएगा टर्मिनल का 3D मॉडल
बता दें कि, दानापुर रेलमंडल में पहली बार पैसेंजर ट्रेनों के लिए अत्याधुनिक टर्मिनल बवकर तैयार होगा, जिसे लेकर लोगों के बीच काफी उत्साह देखा जा रहा है. लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी. यहां से करीब एक लाख यात्री सफर कर पायेंगे. तो वहीं निर्माण को लेकर बताया गया कि, एजेंसी की ओर से टर्मिनल का 3D मॉडल तैयार किया जा रहा है, जो कि 15 जून तक सामने आ सकता है. बता दें कि, मॉडर्न रेलवे टर्मिनल को मेट्रो के साथ-साथ पटना जंक्शन से सीधे जोड़ा जाएगा. पटना जंक्शन और टर्मिनल के पार्किंग एरिया को जॉइंट रखा जाएगा. टर्मिनल की पार्किंग और मेट्रो की पार्किंग के रास्ते को भी जोड़ा जाएगा. इस तरह के कई खास व्यवस्था की जाएगी.
इन ट्रेनों का होगा परिचालन
खबर की माने तो, यहां से 85 पैसेंजर ट्रेनों का संचालन होगा. खासकर इससे उत्तर बिहार जाने वाले यात्रियों को सहूलियत मिलेगी. जानकारी के मुताबिक, यहां से फुलवारी, पाटलिपुत्र जंक्शन, जेपी सेतु, सोनपुर होते हुए पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन होगा. इसके साथ ही सासाराम, आरा, बक्सर, गया, झाझा के लिए पैसेंजर ट्रेनें चलेंगी. हार्डिंग पार्क टर्मिनल से पटना-बख्तियारपुर-तिलैया, पटना-छपरा, पटना-बक्सर, पटना-किऊल, पटना-झाझा, पटना-राजगीर, पटना-हाजीपुर, पटना-बरौनी, पटना-मुजफ्फरपुर, पटना-रक्सौल, पटना-जयनगर, पटना-इस्लामपुर समेत अन्य शहरों के लिए लगभग 85 से अधिक पैसेंजर ट्रेनें चलेंगी. यहां गौर करने वाली बात यह है कि, पटना-गया रेल लाइन का परिचालन यहां से नहीं होगा.
यात्रियों के लिए होगी मॉडर्न व्यवस्था
वहीं, मॉडर्न रेलवे टर्मिनल के खासियत की बात करें तो, सबसे पहले रेलवे जंक्शन पर यात्रियों को भीड़भाड़ से छुटकारा मिलेगा. इसके अलावा एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं जैसे कि, डिजिटल टिकटिंग, शौचालय, वेटिंग हॉल, लिफ्ट, एस्केलेटर, फूड कोर्ट की सुविधा मिलेगी. ट्रेन के लिए वॉशिंग यार्ड मौजूद होंगे. इससे रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे. दरअसल, टर्मिनल की साफ-सफाई, रख-रखाव और सुरक्षा में स्थायी रोजगार के अवसर बनेंगे. कुल मिलाकर देखा जाए तो, पूरी तरह से मॉडर्न व्यवस्था लोगों के लिए हेगी.