JEE Exam Tips Why PYQs and Mock Test Are Important: चाहे आप किसी प्रतियोगिती परीक्षा में शामिल होने वाले हों या जेईई जैसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, पढ़ाई के साथ-साथ मॉक टेस्ट और PYQs बनाने से बहुत मदद मिलती है. लगातार सवाल बनाते रहने से परीक्षा में परफॉर्मेंस बहुत अच्छा होता है. यहां तक की टॉपर्स भी मॉक टेस्ट और PYQs बनाने की सलाह देते हैं. ऐसे में अगर आप भी जेईई परीक्षा दे रहे हैं तो आइए जानते हैं कि पुराने साल के सवाल और मॉक टेस्ट क्यों जरूरी हैं.
JEE Exam Tips: जेईई मेन और जेईई एडवांस दोनों परीक्षा में मिलेगी मदद
अगर आप JEE परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो PYQs आपकी सक्सेस की चाबी बन सकते हैं. टॉपर्स और एक्सपर्ट्स की मानें तो हर दिन पुराने सालों के सवाल सॉल्व करने से दिमाग को असली परीक्षा जैसे सवालों की आदत हो जाती है. इससे यह समझ आता है कि किस टॉपिक से कितने और किस तरह के सवाल पूछे जाते हैं.
JEE Advanced Exam Tips: जेईई एडवांस परीक्षा में मिलेगी खास मदद
खासतौर पर JEE Advance के लिए PYQs बेहद जरूरी माने जाते हैं. इसमें पूछे जाने वाले सवालों का लेवल काफी हाई होता है और कई बार कॉन्सेप्ट को घुमा-फिराकर पूछा जाता है. ऐसे में पुराने सालों के सवाल हल करने से स्टूडेंट्स को कठिन सवालों से निपटने की स्ट्रैटेजी मिलती है.
60–70 प्रतिशत तक सवाल PYQs से मिलते-जुलते
वहीं JEE Main की बात करें तो फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स में अगर आपके बेसिक्स मजबूत हैं, तो करीब 60–70 प्रतिशत तक सवाल PYQs से मिलते-जुलते पैटर्न पर आधारित होते हैं. यानी पुराने सवालों की प्रैक्टिस करने से आप बड़ी संख्या में सवालों को आसानी से और कम समय में हल कर सकते हैं.
JEE Advance Topper: वर्ष 2022 की टॉपर ने बताया क्यों मॉक टेस्ट है जरूरी
तनिष्का काबरा (Tanishka Kabra JEE Topper) ने जेईई एडवांस 2022 परीक्षा में रैंक 16 के साथ टॉप किया है. उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि टेस्ट देना बहुत जरूरी है. मॉक टेस्ट देते रहें. हर चैप्टर, हर विषय के लिए टेस्ट दें. इससे आपका कॉन्सेप्ट क्लियर होगा.
यह भी पढ़ें- पहले प्रयास में क्रैक करें JEE Main Exam, जानें बेस्ट टिप्स एंड ट्रिक्स

